– सोहावल, बड़ागांव, ड्योढ़ी सहित दर्जनों जगह चला अभियान
अयोध्या। डाक विभाग ने अब पेंशनरों को ई जीवन प्रमाण पत्र बनाने की सेवा के लिए घर घर सम्पर्क अभियान चलाया इस दौरान सोहावल, बड़ागांव, डयोढ़ी सहित दर्जनों जगह चला शिविर लगाकर पेंशनरों को जीवन प्रमाण पत्र बनाया गया । डाक विभाग के ई जीवन प्रमाण पत्र सीधे कोषागार तथा प्रधान डाकघर पहुंच जाने के कारण अब पेंशनरों को जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए कोषागार या प्रधान डाकघर आने की जरूरत नहीं पड़ेगी द्य अब किसी भी विभाग का पेंशनर अपने नजदीकी डाकघर अथवा पोस्टमैन से सम्पर्क करके ई जीवन प्रमाण पत्र जारी करवा सकते हैं यह प्रमाण पत्र स्वतः सम्बन्धित विभाग को पहुँच जायेगा इससे पेंशन मिलने में कोई रुकावट नहीं आयेगी द्य दूसरी ओर डाक विभाग ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से किसी भी बैंक के खाते से पेंशनरों के पेंशन की निकासी घर बैठे ही कर रहा है । डाक विभाग के ई जीवन प्रमाण पत्र सेवा का लाभ लेते हुए रेलवे पेंशनर राम सरन ने कहा कि हर साल हम पेंशनरों को जीवन प्रमाण पत्र बनवाने और जमा करने में भाग दौड़ करना पड़ता था लेकिन इस सेवा से आर्थिक मानसिक राहत मिल गया वहीं पेंशनर सरस्वती देवी ने कहा कि डाक विभाग ने ई जीवन प्रमाण पत्र बनाकर जीवन ही आसान कर दिया । पेंशनर इंद्रावती देवी ने जुग जुग जियो डाकिया बाबू अमित कुमार को आशीर्वाद देते हुए कहा कि सर्दी के मौसम में घर से बाहर निकलना जोखिम भरा रहता था अब हमको कहीं भागदौड़ नही करना पड़ेगा । डाक विभाग के ई जीवन प्रमाण पत्र सेवा की सराहना उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके भी किया है उन्होंने पेंशनरों को अपने नजदीकी ग्रामीण डाक सेवक से सेवा का लाभ लेने के लिए अपील भी किया । हर वर्ष पेंशनर अपने पेंशन को एक वर्ष तक पाने के लिए पेंशनर को हर साल नवम्बर माह में कोषागार अथवा प्रधान डाकघर में जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना रहता है इसके लिए जिले के दूर दराज इलाके के पेंशनरों को कोषागार अथवा प्रधान डाकघर के जाना पड़ता था जिसके कारण पेंशनरों को आने जाने से लेकर यात्रा पर भी आर्थिक खर्च करना पड़ता था द्य कोविड-19 महामारी में पेंशनरों के समस्या और स्वास्थ को देखते हुए भारतीय डाक विभाग ने सभी विभागों के पेंशनरों को डाकघर एवं पोस्टमैन के माध्यम से जीवन प्रमाण जमा करने की सुविधा प्रदान किया है।
इस दौरान प्रवर अधीक्षक डाकघर आर एन यादव ने बताया कि फैजाबाद मण्डल के सभी डाकघरों में यह सुविधा उपलब्ध करवा दिया गया है अब पेंशनर अपने नजदीकी डाकघर अथवा डाकिया से सम्पर्क करके ई जीवन प्रमाण बनवा सकेंगे जो सम्बन्धित विभाग को स्वतः आनलाइन प्राप्त हो जायेगा जिसके लिए पेंशनरों को अपना आधार कार्ड, पीपीओ संख्या तथा खाता संख्या दिखाना होगा जिसके लिए 70 रुपया शुल्क निर्धारित किया गया है द्य साथ ही श्री यादव ने यह भी बताया कि पेंशनरों को अब बैंकों तक भी जाने की जरूरत नही होगी क्योंकि उन्हें डाकिया आधार इनेबल्ड पेमेंट्स सिस्टम के द्वारा पेंशनर के पेंशन खाते से घर बैठे ही निकासी कर देता है द्य जिसके कारण पेंशनर को बैंक भी नहीं जाना होगा द्य श्री यादव ने पेंशनरों को कोविड-19 तथा सर्दी मौसम में आने जाने की समस्याओं से बचने के लिए डाकिया अथवा डाकघर से ई जीवन प्रमाण पत्र बनवाने की अपील भी किया है और यह भी बताया कि दोनों सेवा के लिए पेंशनर इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के टोलफ्री नम्बर 155299 पर फोन करके घर बैठे ही सुविधा का लाभ ले सकता है द्य इस दौरान सीनियर मैनेजर आईपीपीबी वैभव वर्धन सिंह, निशांत त्रिपाठी, अनूप कुमार सिंह, सत्येन्द्र प्रताप सिंह, सन्तोष श्रीवास्तव, सर्वेश रावत आदि मौजूद रहे।