कार का पिछला टायर फटने हुई घटना
(अशोक वर्मा)
बीकापुर। सुल्तानपुर-फैजाबाद राष्ट्रीय मार्ग पर राम नगर के पास शुक्रवार/ शनिवार की रात लगभग 2 बजे के करीब मारुति कार जेन का पिछला पहिया एकाएक दग जाने से चालक अनियंत्रित हो गया और जंगली पेड़ में जा टकराई जिससे गाड़ी में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। दुर्घटना की सूचना मिलते ही 100 नंबर डायल पुलिस और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर गाड़ी के नीचे दबे तीनों घायलों को निकाल कर सीएससी बीकापुर उपचार के लिए लाया गया जहरां तैनात डा. आर.सी दूबे ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में घायलों को जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया गया जहां उपचार के दौरान तीनों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर की तरफ से 17/18 अगस्त की रात मारुति कार जेन नंबर एचआर 51 एच 2789 पर सवार होकर चालक सहित तीन लोग तेज गति से फैजाबाद की तरफ आते समय बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर के पास पहूचें वैसे मारुति का पिछला दाया पहिया का टायर फट जाने से चालक हड़बडा गया अनियत्रिंत होकर पेड़ मे जा घुसी जिससे कार के परखचचे हो गये अदंर मे बैठे चालक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनकी पहचान संदीप 21 वर्षीय संदीप सक्सेना पुत्र विजय सक्सेना निवासी थाना कोतवाली चैक जिला शाहजहांपुर,सुनील कुमार पुत्र छोटेलाल निवासी थाना कोतवाली चैक जिला शाहजहांपुर 22 वर्षीय प्रणव मिश्रा प्रवीण कुमार निवासी थाना कोतवाली चैक जिला शहजहांपुर के रूप में हुई। डायल 100 पुलिस और कोतवाली पुलिस सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचकर तीनों घायलों को गाड़ी पर लादकर बीकापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए ले गयी जहां हालत काफी गंभीर देख चिकित्सक आरसी दूबे ने तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां उपचार के दौरान तीनों की मौत हो गई। गाड़ी फरीदाबाद अशोक मिश्रा के नाम से होना बताया जा रहा है।