प्रसपा व पीस पार्टी जिलाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से घोषित किया प्रत्याशी
अयोध्या। सपा-बसपा महागठबंधन की ओर से अपना प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद गुरुवार को डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव एलायंस ने भी अपना पत्ता खोल दिया। एलायंस की तरफ से मोहम्मद हाफिज को फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित किया गया है। गठबंधन में लोकसभा सीट पीस पार्टी के खाते में आई है। प्रत्याशी घोषित किए गए मोहम्मद हाफिज पड़ोसी जनपद गोंडा के चौबेपुर चक्रशूल निवासी और बालू के बड़े कारोबारी हैं।सिविल लाइन स्थित एक होटल में मीडिया से मुखातिब पीस पार्टी के प्रदेश लोकसभा चुनाव प्रभारी तथा पीस पार्टी संस्थापक डॉक्टर अयूब के बेटे मोहम्मद इरफान ने कहा कि हमारा एलायंस एक सशक्त विकल्प देने के लिए है। प्रगतिशील समाजवादी लोहिया के सुप्रीमो शिवपाल यादव के नेतृत्व वाली इस एलायंस में शोषित पीड़ित दबे कुचले समाज के विभिन्न लगभग 4 दर्जन सहयोगी संगठन है। उन्होंने कहा कि बड़े दलों भाजपा कांग्रेस समेत मौजूदा दौर के अन्य दलों ने आमजन को ठगने का काम किया है। जिसके चलते लोगों का इन दलों से भरोसा उठ गया है। उन्होंने कहा कि फैजाबाद लोकसभा सीट पीस पार्टी के खाते में थी। पार्टी की ओर से इस सीट पर मोहम्मद हाफिज खान को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है। हमारा गठबंधन दमखम के साथ लोकसभा चुनाव लड़ेगा और देश में एक नए सरकार के गठन की कोशिश होगी।पीस पार्टी की ओर से गठबंधन का प्रत्याशी घोषित किए गए मोहम्मद हाफिज ने कहा कि पार्टी ने उनको अपना प्रत्याशी घोषित कर जन सेवा का मौका दिया है। वह पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे और कार्यकर्ताओं के सहयोग और समर्पण से जीत कर दिखाएंगे। उन्होंने गठबंधन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से प्रचार-प्रसार और जनसंपर्क में जुट जाने की अपील की। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रगतिशील समाजवादी लोहिया के जिला अध्यक्ष ललित यादव ने कहा कि अलायंस की ओर से मोहम्मद हाफिज को प्रत्याशी घोषित किया गया है। दोनों दल ही नहीं बल्कि मोर्चे में शामिल 40 से ज्यादा दलों और संगठनों के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की ओर से मेहनत कर जीत सुनिश्चित कराई जाएगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से प्रचार प्रसार में जुड़ जाने की बात कही।इस अवसर पर प्रगतिशील समाजवादी लोहिया के प्रदेश उपाध्यक्ष राना अनिल सिंह, प्रदेश पदाधिकारी अनुज पटेल, दुर्गा यादव, बमबम यादव समेत तमाम लोग मौजूद रहे।