पुलिस के सख्त सुरक्षा घेरे में रही रामनगरी
अयोध्या। कोराना संक्रमण के चलते रामनगरी में गुरु पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालु और भक्त प्रवेश न कर सके इसके लिए राम नगरी के सभी प्रवेश मार्गों से लेकर सरयू के घाट और मठ मंदिरों पर पुलिस का कड़ा पहरा रहा। केवल स्थानीय लोगों को ही राम नगरी में प्रवेश करने दिया गया। सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में जलाभिषेक और गुरु पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं और भक्तों की भीड़ में एकत्र होने पाए इसको लेकर रविवार सुबह राम नगरी अयोध्या की सीमा सील रही।
इसी तरह राम जन्मभूमि परिसर पर आतंकी हमले की 15वीं बरसी भी रविवार को सकुशल निपट गई। 15 साल पूर्व 5 जुलाई 2005 को आत्मघाती दस्ते के आतंकियों ने राम जन्मभूमि परिसर पर हमला किया था। आतंकी हमले में एक गाइड समत दो को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आत्मघाती दस्ते के सभी पांचों आतंकियों को मार गिराया था। रविवार को रेड जोन समेत येलो जोन में विशेष चौकसी रही। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी हालात का जायजा लेने के साथ मातहतों से रिपोर्ट लेते रहे।