सोहावल। रौनाही थाना परिसर में होली और राम नवमी त्योहार को शांति पूर्वक मनाये जाने के लिये ए डी एम संतोष कुमार एस पी ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में शान्ति कमेटी की बैठक समपन्न हुई।ए डी एम संतोष कुमार ने क्षेत्र से आये ग्राम प्रधानों और सम्भ्रान्त लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए धारा 144 लगी होने के बाद भी होली का त्योंहार आपसी सौहार्द के बीच मनायें।जिससे कानून व्यवस्था के साथ आपसी भाईचारा बना रहे।किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देकर स्थानीय पुलिस प्रशासन से मदद लेकर ऐसे असामाजिक तत्वों को पुलिस के हवाले करने का काम करें।होली का त्योहार आपसी सूझबूझ से मनायें।एस पी ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि अयोध्या जैसे अतिसंवेदनशील क्षेत्र होने के बावजूद न्यायालय द्वारा राम मंदिर तथा शासन द्वारा कश्मीर में धारा 370 पर किये गये फैसले पर आम जनता के साथ आप सभी के सहयोग से शान्तिपूर्ण कानून व्यवस्था बनाने रखने में कामयाबी मिली है।जिसके लिये धन्यवाद व्यक्त किया।बैठक में सीओ धर्मेन्द्र कुमार सिंह यादव एस डी एम सोहावल ज्योति सिंह थाना प्रभारी दीपेन्द्र सिंह ने भी होली के साथ नवरात्रि में डी जे बजाये जाने पर कहा कि मनोरंजन धीमी आवाज में बजा कर ककरें।जिससे किसी को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हरिकरन सिंह,रईस जाफरी,राजेश प्रताप सिंह, विवेक सिंह पिंकू, सरोज जायसवाल, अरशद आलम मोनू, विकास वर्मा,सुधीर मिश्रा,अनुराग सिंह,खुर्शीद खां, सोएब खान आदि सहित थाना क्षेत्र के कई ग्राम सभाओं के प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित सम्भ्रान्त लोग मौजूद रहे।
Tags ayodhya sohawal रौनाही थाना होली पर्व को लेकर शान्ति कमेटी की हुई बैठक
Check Also
विद्युत विभाग ने कसा शिकंजा, अब बड़े बकायेदारों का नाम होगा सार्वजनिक
-सब डिवीजन सोहावल में गत माह तक सामने आई लगभग एक अरब 31 करोड़ की …