मिल्कीपुर। थाना कोतवाली इनायतनगर पर बुधवार को क्षेत्र में दुर्गा प्रतिमा की स्थापना व रामलीला को लेकर क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों व दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्यों के साथ एक बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर आरके राय ने कहा कि दुर्गा पूजा वा रामलीला का पर्व शांतिपूर्ण व सौहार्द तरीके से मनाया जाए। नए जगहों पर दुर्गा प्रतिमा पूजा की अनुमति अनुमति नहीं दी जाएगी। दुर्गा पूजा स्थल पर डीजे पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। पूजा स्थल पर यदि किसी को जागरण करवाना है तो उसकी अनुमति परगना अधिकारी से लेना अनिवार्य है। जिस का उल्लंघन करने पर विधिक कार्यवाही हो सकती है नवरात्र में पूजा स्थलों पर सुरक्षा के दृश्य पुलिस फोर्स निगरानी करते रहेंगे। दुर्गा पूजा कमेटी के पदाधिकारियों वाह संभ्रांत व्यक्तियों से अपील करते हुए कहा कि कोई ऐसा काम ना करें जिससे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़े शांतिपूर्ण भक्ति भाव से माता जी की सेवा में संलग्न रहे। क्षेत्र में 9 जगहों पर हो रहे रामलीला मंचन के पदाधिकारियों से भी कहा कि ऐसा कोई मंचन ना करें जिससे सांप्रदायिक सांप्रदायिक सौहार्द पर बुरा असर पड़े। मौके पर प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह एसएसआई उपेंद्र प्रताप सिंह ग्राम प्रधान उमेश कुमार तिवारी, राजेंद्र प्रसाद तिवारी सत्य प्रकाश सिंह गुड्डू तिवारी अभिषेक कौशल हरिओम कौशल अरुण गुप्ता विनोद कौशल व दुर्गा पूजा कमेटी के पदाधिकारी गण मौजूद रहे
दुर्गापूजा व रामलीला को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक
11