नागरिकता संशोधन बिल को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

नागरिकता छीनने को नहीं बल्कि देने को हुआ कानून में संशोधन : निपुण अग्रवाल

गोसाईगंज । नागरिकता संशोधन बिल को लेकर कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक में लोगों में व्याप्त बिल की भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं। शनिवार को सीओ सदर निपुण अग्रवाल मैं आए हुए बैठक में मुस्लिम भाइयों को समझाया कि बिल किसी की नागरिकता छीनने के लिए नहीं बल्कि नागरिकता देने के लिए पास किया गया है। कोतवाली थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक में सीओ निपुण अग्रवाल ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम का मूल उद्देश्य किसी भी व्यक्ति की नागरिकता समाप्त करना नही है बल्कि बाहर से आने वाले प्रवासियों को नागरिकता प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि संशोधन के बाद अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान के अल्पसंख्यक समुदाय यथा हिंदू, सिक्ख, जैन, पारसी और ईसाई प्रवासियों को भारत की नागरिकता प्राप्त करने हेतु भारत मे 11 वर्ष बिताने की शर्त को घटा कर पांच वर्ष का प्रावधान किया गया है। परंतु कुछ लोग नागरिकता संशोधन बिल को गलत तरीके से पेश कर जनता में भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं, जिनसे सावधान रहने की आवश्यकता है। सीओ ने कहा कि कोई भी नागरिक किसी के बहकावे में आकर कोई काम ऐसा न करे जिससे बाद में उसके सामने कोई परेशानी आए।
कोतवाल आर के राना ने बताया कि हम कई मदरसों में घूमकर मदरसा संचालकों, मौलवियों व छात्रों से बात करके उन्हें नागरिक संशोधन विधेयक की मूल भावना से अवगत कराया। उन्होंने इसे लेकर किसी तरह का माहौल खराब नहीं करने की अपील की। मौलानाओं व मदरसा संचालकों से बच्चों को अनुशासन के दायरे में रखते हुए तालीम देने का अनुरोध किया। इस मौके पर नायाब तहसीलदार दयाशंकर तिवारी कानूनगो कोतवाली प्रभारी आरके राना व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय पराग इकबाल हुसैन गुड्डू खान सभासद सर्वेश कुमार मोनू प्रशांत गुप्ता ध्रुव भोजवाल विजय सोनी अशोक चौरसिया सहित महबूबगंज अमसिन दिलासीगंज देवरा सरैया पकरैला आदि के प्रधान भी इस मौके पर उपस्थित थे

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya