गोसाईगंज। 6 दिसंबर मद्देनजर शांति व्यवस्था कायम को रखने के लिए गोसाईगंज कोतवाली परिसर में 12 बजे अमसिन बाजार में 2ः00 बजे दिलासीगंज बाजार में 4ः00 बजे 6 दिसंबर को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। गोसाईगंज कोतवाली परिसर में आयोजित बैठक में कोतवाली प्रभारी आरके ने सभी हिंदू भाई व मुस्लिम भाइयों के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर कानून और शांति व्यवस्था कायम रखने की बात कही। थाना प्रभारी आर के राना ने कानून का उल्लंघन करने वालों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। बुधवार को दोपहर 12ः00 बजे आयोजित बैठक में थाना प्रभारी आरके राना ने बताया कि भाईचारा और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि अमन चैन, शान्ति व्यवस्था बनाये रखना ही जिला प्रशासन का उद्देश्य है। इसके लिए जिला प्रशासन बिल्कुल निष्पक्ष भाव से कार्य करेगा। सर्व समाज के संभ्रान्त लोगों की जिम्मेदारी है कि वह अपने स्तर से आस-पास के लोगों तथा धार्मिक स्थलों पर अवगत करायें। असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। पुलिस प्रशासन आप सभी के साथ निष्पक्ष रूप से खड़ा है, किसी भी स्तर पर लापरवाही के संबंध में वह सीधे फोन कर सूचित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के विरूद्ध आईटी एक्ट के तहत दंडात्मक कार्यवाही होगी। उन्होंने कहा कि 6 दिसम्बर को किसी भी प्रकार का धरना-प्रदर्शन स्वीकार नहीं होगा। जनपद में पहले से ही धारा-144 लागू कर दी गयी है। इस दिन डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर जो अनुयायी उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए जाना चाहते हैं। वह पुलिस को सूचित करते हुए शांतिपूर्वक से जा सकते हैं। बैठक में उपस्थित सभी धर्म गुरुओं तथा संभ्रान्त नागरिकों द्वारा भरोसा दिलाया गया कि गोसाईगंज कोतवाली क्षेत्र के सभी लोग शान्ति एवं भाईचारा कायम रखने के लिए पुलिस प्रशासन साथ हैं। बैठक में सभासद प्रशांत गुप्ता अशोक चौरसिया कल्लू कुरेशी सुदीप मोदनवाल रियाज अहमद मकबूल अहमद आदि गांवो के प्रधान सहित समाज के संभ्रान्त नागरिक उपस्थित रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad gosaiganj शांति कमेटी की बैठक
Check Also
भव्य दीपोत्सव के साथ सम्पन्न हुआ श्री श्रृंगी ऋषि बाबा महोत्सव
गोसाईंगंज। रामनगरी अयोध्या के प्रथम द्वार श्रृंगी ऋषि आश्रम पर तीन दिवसीय श्री श्रृंगी ऋषि …