21195 अभ्यर्थियों के लिए बनाए गए थे 45 परीक्षा केंद्र
अयोध्या। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को आयोजित पीसीएस प्री परीक्षा में एक तिहाई से ज्यादा अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। कुल लगभग 64 फ़ीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं। जनपद में पीसीएस प्री परीक्षा सकुशल संपन्न हो गई। कहीं से किसी प्रकार की गड़बड़ी की खबर नहीं है
लोक सेवा आयोग की ओर से पीसीएस प्री परीक्षा के लिए जनपद में कुल 45 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे और जिले में परीक्षा के लिए कुल 21195 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया था। जिला प्रशासन की ओर से पीसीएस प्री परीक्षा को सकुशल और शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पूरे क्षेत्र को 5 जोन और 15 सेक्टर में बांटा गया था तथा प्रभारियों के रूप में जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई थी। इसके साथ ही प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट भी लगाए गए थे।वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मद्देनजर सुरक्षा के साथ ही परीक्षा केंद्रों पर संक्रमण से बचाव के उपाय भी कराए गए थे। परीक्षा केंद्रों को पहले सैनिटाइज कराया गया था और मास्क तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा था।
परीक्षा के नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गोरेलाल शुक्ल ने बताया कि दो पालियों सुबह 9:30 से 11:30 और दूसरी पहर 2:30 से 4:30 के बीच आयोजित इस परीक्षा के लिए जनपद में कुल 21195 अभ्यर्थियों के लिए 45 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। पहली पाली में 13542 ने परीक्षा दी जबकि 7653 अनुपस्थित रहे और दूसरी पाली में 13352 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 7838 गैरहाजिर मिले। उन्होंने बताया कि लगभग 64 फ़ीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं।