आप प्रदेश अध्यक्ष कहा पीएफ घोटाले के दोषियों को किया जाय गिरफ्तार
अयोध्या। आम आदमी पार्टी ने यूपीपीसीएल में हुए पीएफ घोटाले को लेकर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री को बर्खास्त करने घोटाले की हाई कोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच , सभी दोषियों की गिरफ्तारी मांग किया। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि इंजीनियर व कर्मचारियों का पैसा हर हाल में सुरक्षित होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस महाघोटाले में दिखाई पड़ रहा है कि, सरकार छोटी मछलियों को पकड़ कर कार्यवाही का दिखावा कर रही है, और बड़े घोटालेबाज इसके एक्शन के दायरे से बाहर है, उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि, कुछ भी हो जाए किसी भी कर्मचारी की मेहनत की कमाई का एक भी पैसा डूबना नहीं चाहिए, सरकार इसकी गारंटी ले कि हर हालत में कर्मचारियों को उनका पैसा मिलना सुनिश्चित करेगी।
प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के उस बयान को हास्यास्पद बताया, जिसमें उन्होंने कहा कि घोटाले की पटकथा सपा सरकार में लिखी गई। पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि मंत्री जी की यह आदत है कि, वह खुद सरकार में होने के बावजूद सभी गलतियों का दोष पिछली सरकारों पर देते हैं, हाल में ही उन्होंने प्रदेश की जनता को बिजली बिल में बढ़ोतरी करके एक बड़ा धोखा दिया है, और इसके भी जिम्मेदार सपा और बसपा को बता दिया। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह बात मानने योग्य ही नहीं कि छोटे स्तर के अधिकारी कर्मचारी इतने बड़े स्तर पर धनराशि को इधर उधर कर सकते हैं, और इसमें शीर्ष के शासन प्रशासन के लोगों को जानकारी ही नहीं है।