-किसानों ने चेताया, यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो करेंगे आन्दोलन

अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) द्वारा सोमवार को तहसील सदर के तिकुनिया पार्क में एक महत्वपूर्ण पंचायत आयोजित की गई। पंचायत में ग्राम सभा माझा बरहटा के किसानों की भूमिअधिग्रहण प्रक्रिया के बाद भी अब तक मुआवज़े की राशि न मिलने तथा अधिकारियों द्वारा किसानों को अनावश्यक रूप से दौड़ाए जाने जैसे गंभीर मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। किसानों ने बताया कि ग्राम सभा माझा बरहटा की भूमि अधिग्रहित किए जाने के बाद भी प्रशासन द्वारा मुआवज़े का भुगतान अभी तक नहीं किया गया।
संबंधित विभाग किसानों से बार-बार नए दस्तावेज़ माँगकर उन्हें दौड़ाया जा रहा है, जिससे किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अधिग्रहण प्रक्रिया के लिए सभी किसानों ने खसरा खतौनी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक तथा अन्य आवश्यक दस्तावेज़ पहले ही विभाग को जमा कर दिए हैं, इसके बावजूद मामले में कोई प्रगति नहीं हो रही है। पंचायत की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री अरविंद यादव ने की तथा संचालन महिला जिला अध्यक्ष सविता मौर्य ने किया। किसानों ने मांग उठाई कि ग्राम सभा माझा बरहटा के सभी किसानों को तत्काल मुआवज़े की राशि जारी की जाए सिटी मजिस्ट्रेट वह भूमि अध्याप्त अधिकारी को ज्ञापन सौपा गया।
विभागीय अधिकारियों द्वारा किसानों को अनावश्यक रूप से परेशान करना बंद किया जाए। अधिग्रहण संबंधी सभी लंबित कार्यवाही को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। पंचायत में बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे श्यामू यादव भगवान प्रसाद रंजीत नगीना मौर्या, संजय यादव, झुराई चौधरी, जेपी किसान, रामेश्वर बबलू, आनंद, बुधिराम, धनी राम सरबजीत, रामकुमार, जिला महासचिव राम अभिलाख यादव साहित्य सैकड़ो किसानों ने चेताया कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगी।