-अयोध्या धाम की तर्ज पर कैंट रेलवे स्टेशन का भी होगा कायाकल्प
अयोध्या। रामलला के भव्य मंदिर निर्माण के साथ ही रामनगरी में यात्रियों की बढ़ती आमद को देखते हुए रेलवे अब यात्री सुविधाओं को और बेहतर करने में जुट गया है। अयोध्या धाम की तर्ज पर अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन के कायाकल्प को लेकर भी विचार विमर्श कर रहा है। स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाया जाएगा।
रेल यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं की हकीकत जानने सोमवार को अयोध्या पहुंचीं यात्री सुविधा समिति की सदस्य गीता ठाकुर ने कहा कि अब स्टेशन पर महिलाओं को सेनेटरी पैड के प्रति जागरूक भी किया जाएगा।समिति के चेयरमैन पीके कृष्णादास ने कहा कि यात्री सुविधा समिति की टीम ने स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान मौजूद खानपान के स्टॉल, विश्रामालय, कैटरिंग सुविधा, प्रतीक्षालय, आरक्षण केंद्र, पेय जल की व्यवस्था, यात्रियों के आवागमन की सुगमता, यात्रियों के बैठने के स्थान, स्टेशन एवं परिसर की स्वच्छता,अनुकूल पर्यावरण हेतु किए जा रहे प्रयास, शौचालय तथा प्रसाधन कक्षों की उपलब्धता व साफ सफाई को लेकर लोगों से वार्ता कर जानकारी हासिल की गई है।
अयोध्या स्टेशन पहुंचने पर यात्री सेवा समिति के सदस्यों का स्वागत स्काउट एवं गाइड संस्था की गाइड द्वारा किया गया। तदोपरांत अपर मंडल रेल प्रबंधक, प्रथम जयंत कुमार चौधरी द्वारा सदस्यों को अयोध्या स्टेशन के नए भवन निर्माण व संरचना तथा आगामी परियोजनाओं संबंधी जानकारी देते हुए यात्री सुविधाओं के विषय में अवगत कराया गया। निरीक्षण के अगले चरण में यात्री समिति के अध्यक्ष पीके कृष्णादास ने समिति के अन्य सदस्यों, अपर मंडल रेल प्रबंधक,प्रथम जयंत कुमार चौधरी व मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ अयोध्या और अयोध्या कैंट स्टेशन का सघन निरीक्षण किया।
यात्री सुविधा की दिशा में चल रहे कार्यों को परखा
-समिति ने सर्कुलेटिंग क्षेत्र का भी निरीक्षण किया व यात्री सुविधा की दिशा में चल रहे कार्यों को परखा। इस विषय में अपने सुझाव दिए। स्टेशन पर प्राथमिक चिकित्सा हेतु रखे गए फर्स्ट एड बॉक्स का अवलोकन भी किया गया। समिति के सदस्यों ने अयोध्या एवं अयोध्या कैंट स्टेशन पर साफ सफाई व स्वच्छता की सराहना की। निरीक्षण में समिति के सदस्य तजिंदर सिंह सरां, ऋचा पाण्डेय मिश्रा, हरविन्द कोहली, भजनलाल शर्मा, डॉ.राजेंद्र अशोक फड़के, गोट्टाला उमा रानी, निर्मला किशोर बोल्लिना, मधुसूदन पी., अभिजीत दास आदि उपस्थित रहे।