बीकापुर। तारुन विकासखंड क्षेत्र के मंगापुर गौरा निवासी अधिवक्ता देवेंद्र प्रताप सिंह की भतीजी पारुल सिंह का सीडीएस की ट्रेनिंग के बाद सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर तैनाती होने के बाद परिवार में जश्न और गांव में खुशी का माहौल है। सीडीएस की ट्रेनिंग करने के बाद केरल में ज्वैनिग देकर कुछ दिन पूर्व पारुल सिंह अपने गांव मंगापुर आई है।
सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्त होने वाली गांव की बिटिया को शुभकामनाएं देने के लिए आसपास के अलावा दूरदराज के लोग भी उसके घर पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को अयोध्या आए प्रखर पर्यावरणविद तथा झारखंड सरकार में सचिव के पद पर तैनात वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अमित तिवारी ने लेफ्टिनेंट पद पर नियुक्त हुई पारुल सिंह के आवास पर पहुंचकर उनको सम्मानित करते हुए उत्साहवर्धन किया तथा शुभकामना प्रदान किया। पारुल सिंह के पिता और चाचा को भी सम्मानित किया। इस मौके पर बीडीसी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अनूप पांडे, जिला उपाध्यक्ष राहुल दुबे आदि लोग मौजूद रहे।
लेफ्टिनेंट पारुल सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता अपने चाचा और गुरुजनों को देते हुए परीक्षाओं में सफलता के लिए अध्ययनरत छात्रों को यह संदेश दिया है कि असफलता से ही सफलता का रास्ता प्रशस्त होता है। किसी भी असफलता के बाद रुकने और हताश होने के बजाएं कठिन परिश्रम करके पुनः प्रयास करने की जरूरत है सफलता निश्चित मिलेगी। लेफ्टिनेंट बनी पारुल की प्रारंभिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय में हुई थी। पिता जितेंद्र प्रताप सिंह भी एयरफोर्स में तैनात हैं। बिटिया की सफलता पर ग्रामीण और शुभचिंतक भी काफी मुदित है।