कांग्रेस प्रदेश महासचिव ने बैठक कर बनायी चुनावी रणनीति
अयोध्या। फैजाबाद लोकसभा में भारी बहुमत से कांग्रेस पार्टी को जिताने के लिए फैजाबाद लोकसभा के कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश कांग्रेस महासचिव संजीव सिंह ने कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर फैजाबाद कांग्रेस के प्रमुख लोगों के साथ बैठक कर भावी रणनीति तैयार किया। जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं पार्टी प्रवक्ता शीतला पाठक ने बताया बैठक में फैजाबाद कोऑर्डिनेटर श्री सिंह ने कहा लोकसभा के पांचों विधानसभाओं से प्रत्येक विधानसभा में दस दस बूथों का एक सेक्टर बनाकर एक प्रभारी नियुक्त किया जाएगा ,इनके ऊपर प्रत्येक विधानसभा वार 1 प्रभारी बनाया जाएगा जो बूथ प्रभारियों की मॉनिटरिंग करेगा! श्री सिंह ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामदास बर्मा व महानगर अध्यक्ष सुनील पाठक को निर्देशित किया है 1 हफ्ते के अंदर बूथ कमेटियों तथा विधानसभा प्रभारियों का गठन करें, श्री सिंह ने उपस्थित कांग्रेश जनों से निवेदन किया है यह चुनाव कांग्रेस पार्टी का चुनाव है, हिंदुस्तान की जनता कांग्रेस की सरकार चाहती है, हमारा भी कर्तव्य बनता है की जनता के मनो भावनाओं के अनुरूप कार्य करते हुए उनकी वास्तविक लड़ाई को सड़क से लेकर सदन तक उठाने का काम करें उन्होंने कहा आज देश डरा हुआ है ,सहमा हुआ है इसको कांग्रेस पार्टी के शासन के पश्चात ठीक किया जा सकता है ! कांग्रेस प्रवक्ता शीतला पाठक के अनुसार उक्त बैठक में उपस्थित प्रमुख लोगों में पूर्व विधायक माधव प्रसाद एआईसीसी सदस्य क्रमशः राजेंद्र प्रताप सिंह, केके सिन्हा ,उग्रसेन मिश्रा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा, महानगर अध्यक्ष सुनील पाठक, पीसीसी सदस्य बृजेश सिंह चौहान, सुनील कृष्ण गौतम ,मोहम्मद दानिश जिया, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के मनसा राम यादव ,खेलकूद प्रकोष्ठ के विजय यादव ,अखिलेश तिवारी शास्त्री, डॉ विनोद गुप्ता, द्वारिका पांडे, शिव बहादुर भारती ,कपिल पांडे आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे !