दीक्षांत सप्ताह के अर्न्तगत खेल पुरस्कार का किया गया वितरण
अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के क्रीड़ा विभाग आवासीय परिसर द्वारा 24वें दीक्षांत समारोह के तहत दीक्षांत सप्ताह के अर्न्तगत खेल पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह सम्पन्न हुआ। प्रतिभागी विजेता खिलाड़ियों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले को पुरस्कार वितरित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती आरती दीक्षित एवं विशिष्ट अतिथि आर0पी0 सिंह क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी, अयोध्या तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता आर0सी0 अवस्थी, कुलसचिव, ने की। दीक्षांत सप्ताह के तहत खो-खो महिला वर्ग में शारीरिक शिक्षा संस्थान प्रथम, गणित विभाग द्वितीय एवं आई0ई0टी तृतीय स्थान पर रहा। खो-खो पुरूष वर्ग में शारीरिक शिक्षा संस्थान प्रथम, एम0सी0जे0 द्वितीय एवं एम0टी0ए0 तृतीय स्थान पर रहा। रस्साकशी महिला वर्ग में योगा विभाग प्रथम, शारीरिक शिक्षा संस्थान द्वितीय और गणित विभाग तृतीय स्थान पर रहा।
शतरंज महिला वर्ग की प्रतियोगिता में रश्मि सिंह (बी0एस0सी0) प्रथम, युक्ति गुप्ता एम0सी0जे0 द्वितीय और कौम्या तिवारी शारीरिक शिक्षा संस्थान तृतीय स्थान पर रही। शतरंज पुरूष वर्ग की प्रतियोगिता में संदीप चौरसिया बी0टेक0 प्रथम, अरविन्द सिंह एम0बी0ए0 द्वितीय और नवीन चन्द्र गुप्ता बी0टेक0 तृतीय स्थान पर रहें। टेबल टेनिस प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में शारीरिक शिक्षा के सुजीत कुमार ने आशुतोष तिवारी को 11-03, 11-05 से हराकर विजयी हुये तथा तीसरे स्थान पर आई0ई0टी0 के अमर सिंह यादव रहें। महिला वर्ग में शारीरिक शिक्षा विभाग की तन्नू सोलंकी प्रथम, खुशी शर्मा द्वितीय, कौम्या तिवारी तृतीय स्थान पर रही। बैडमिंटन महिला वर्ग की प्रतियोगिता में सीजल शारीरिक शिक्षा संस्थान प्रथम, कौम्या शारीरिक षिक्षा संस्थान द्वितीय और दिशा दूबे बी0बी0ए0 तृतीय स्थान पर रही। बैडमिंटन पुरूष वर्ग की प्रतियोगिता में राजन आई0ई0टी0 प्रथम, जितिन आई0ई0टी0 द्वितीय और अनिकेश शारीरिक शिक्षा संस्थान तृतीय स्थान पर रहें। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 अर्जुन सिंह ने किया एवं क्रीड़ा प्रभारी डॉ0 मुकेश कुमार वर्मा ने आये हुये अतिथियो एवं खिलाड़ियो का आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष क्रीड़ा परिषद प्रो0 एम0पी सिंह, कुलानुशासक प्रो0 आर0एन0 राय, कार्यपरिषद सदस्य ओम प्रकाश सिंह, प्रो0 एस0एस0 मिश्र, डॉ0 संतोष गौड़, डॉ0 कपिल राणा, डॉ0 त्रिलोकी यादव, डॉ0 संघर्ष सिंह, डॉ0 प्रतिभा त्रिपाठी, सुश्री मोहनी पाण्डेय, श्री देवेन्द्र वर्मा, आलोक कुमार वर्मा, डॉ0 अनुराग सोनी, रोहित त्रिपाठी, एच0एन0 मिश्र, आनन्द मौर्य सहित अन्य उपस्थिति रहें।