मतदान दिवस के दिन बढ़ चढ़कर लें हिस्सा : नवदीप रिणवा

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

मण्डलायुक्त ने दो दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ

अयोध्या। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के तहत मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के अन्तर्गत कबड्डी/एथलेटिक्स की दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन डा. भीमराव अम्बेडकर क्रीडा संकुल डाभासेमर स्टेडियम में मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा, जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में किया गया। मण्डलायुक्त ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम से आगामी 27 फरवरी 2022 को होने वाले मतदान दिवस पर अधिक से अधिक मतदाताओं को स्वमतदान के लिए प्रेरित करते हुये मतदान प्रतिशत में वृद्वि कराये जाने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिता का अच्छे तरीके से आयोजन किया गया है तथा सभी खिलाड़ियों द्वारा नियम व अनुशासन के दायरे में रहकर खेल को खेला गया है। मण्डलायुक्त ने मतदाताओं से अपील की कि वह मतदान दिवस के दिन बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और मताधिकार का प्रयोग करें। इसके साथ ही अपने आसपास के मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करें तथा जिन मतदाताओं को मतदान केन्द्रों तक पहुंचने में असमर्थता हो रही है उनकी सहायता करते हुये उनका मतदान करायें। उन्होंने चुनाव अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रमों का कार्ययोजना के तहत कार्यक्रम आयोजित कराते रहे तथा मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों पर बेहतर सुविधा की व्यवस्था सुनिश्चित करें व शासन एवं चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन अनुपालन भी सुनिश्चित करें।

जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने स्वीप ऐक्टीविटी का शुभारम्भ करते हुये कहा कि जनपद के समस्त मतदाताओं को लोकतंत्र को जीवन्त बनाये रखने के लिए स्वप्रेरणा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। युवा मतदाताओं की भी मतदाता जागरूकता व मतदान दिवस के दिन अहम भूमिका होती है, जिसकी विश्व में सराहना की जाती है। उन्होंने खिलाड़ियों का प्रोत्साहन बढ़ाते हुये कहा कि जीत व हार खेल का एक हिस्सा है, परन्तु जो खिलाड़ी जीतकर अपने प्रयासों को जारी रखता है तथा हारे हुये खिलाड़ी अपनी हार से सीख लेते है और अधिक मेहनत करते हुये अपनी कमियों को दूर करते है वह भविष्य में ऊंची बुलंदियों तक जाते है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने वहां उपस्थित सभी युवा मतदाताओं से कहा कि यहां जो वोटर है वह मतदान अवश्य करें इसके साथ ही अपने परिवार को व आसपास के क्षेत्रों के दूसरे मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करें। लोकतंत्र के महापर्व में बेहतर विकल्प चुने।

इसे भी पढ़े  निकेश यादव बने ‘चैंपियन ऑफ़ चैंपियन’

उन्होंने शिक्षा विभाग के बीएसए व डीआईओएस सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि आपसी समन्वय बनाकर मतदाता जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन सुनिश्चित करें। खेलकूद प्रतियोगिता में स्काउट, कबड्डी, दौड़ (100 मीटर, 400 मीटर) आदि का आयोजन किया गया। इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलायी गयी व विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये गये। नगर आयुक्त विशाल सिंह ने भी लोगों को मतदान बढ़ाने का अनुरोध किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव, नगर आयुक्त विशाल सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल सहित परियोजना निदेशक, जिला क्रीडा अधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट, स्वीप व चुनाव सम्बंधी अधिकारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

 

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya