अयोध्या। सांसद लल्लू सिंह ने गुरुवार को कचेहरी में अधिक्ताओं से चुनाव को लेकर सम्पर्क किया। अधिवक्ताओं के बीच जाकर भाजपा की नीतियों व पांच साल की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए चुनाव में समर्थन मांगा। जनसम्पर्क के दौरान बार एसोसिएशन के वर्तमान तथा पूर्व पदाधिकारी मौजूद रहे।
सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि आतंकवाद को करारा जवाब केन्द्र सरकार ने दिया है। कचेहरी बम विस्फोट की याद आज भी यहां के अधिवक्ताओं के जेहन में ताजा है। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सदा अधिवक्ताओं ने साथ दिया है। चुनाव में दो विचाराधाराओं की बीच लड़ाई है। राष्ट्रवाद की विचाराधारा के प्रति अधिवक्ताओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है। इस अवसर पर महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, वीरभानु सिंह, दयाशंकर दूबे, समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।
सांसद लल्लू सिंह ने अधिवक्ताओं से किया चुनावी सम्पर्क
81