पेपर पैनिक नही, पेपर प्रोएक्टिव बने परीक्षार्थी : डा. आलोक मनदर्शन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

आदर्श कॉलेज में आयोजित किशोर मनोमंच कार्यक्रम – कोरोना अफेक्टेड बोर्ड एग्जाम मनोदशा विशेष रिपोर्ट”

अयोध्या। कोरोना काल की चुनौतियों के बीच होने जा रही बोर्ड या अन्य प्रतियोगी परीक्षा की घड़िया नजदीक आने के साथ ही अधिकांश छात्रों व परीक्षार्थियों की मनःस्थिति इस तरह असामान्य होने लग सकती है कि घबराहट, बेचैनी, हताषा, चिड़चिड़ापन, नींद मे कमी या ज्यादा सोते रहना, शारीरिक व मानसिक थकान जैसे लक्षण हावी होने लगते है। इतना ही नहीं, अधिक से अधिक पाठ्यक्रम को पूरा कर लेने की समय-सारिणी रोज बनाते है, लेकिन पढ़ बहुत कम पाते है, और फिर निर्धारित पाठ्यक्रम के न पूरा हो पाने पर पछतावे व खिन्नता की स्थिति में आ जाते है। एैसी मनःस्थिति किसी भी आयु वर्ग व शैक्षिक स्तर के छात्र-छात्राओं मे पायी जा सकती है। पढ़ाई करने बैठने पर छात्र का समग्र ध्यान से पढ़ाई में मन न लगने की बजाय उसकी मानसिक उर्जा का एक बहुत बड़ा हिस्सा डर व भय जैसी मनोदशा के रूप क्षीण होती रहती है जिससे कि कुछ ही देर की पढ़ाई के बाद एैसा लगता है कि विषयवस्तु बहुत ही कठिन है और समझ में नही आ रही है, और फिर तनाव-सरदर्द होने लगता है और पढ़ाई से उठ जाते है। परन्तु इसके बाद फिर मन पढ़ाई न कर पाने की अक्षमता के पश्चाताप में ही डूबा रहता है और मन सुकून से नही रहने देता है। और फिर धीरे-धीरे मन हताशा, और निराशा जैसे मनोभावों से तेजी से घिरने लगता है।

नतीजा,

छात्र की सारी मानसिक उर्जा इस प्रकार क्षीण होने लगती है कि उसका आत्मविश्वास खत्म होने लगता है और पढ़ाई की आसान सी चीजें भी बहुत कठिन प्रतीत होने लगती और मन इनका सामना करने से इस प्रकार पलायन करने लगता है कि पहले से भली भाति कंठस्थ सामग्री भी भूलने लगती है और नई चीजे बार-बार पढ़ने के बाद भी मानसिक पटल से गायब होती प्रतीत होती है। और फिर इस प्रकार मन पढ़ाई और परीक्षाफल के मानसिक द्वन्द की स्थिति मे इस प्रकार आ सकता है कि तमाम अन्य समस्याऐं जैसे बेहोशी या मूर्छा, सुन्नता, सरदर्द, नर्वसडायरिया, पेटदर्द, सांस का रूकना, बोल न पाना, पहचान न पाना, खुद को कोई अन्य व्यक्ति या देवी-देवता या भूत-प्रेत इत्यादि के रूप में प्रदर्शित करना आदि हो सकती है। यह बातें डा. मनदर्शन ने एम पी एल एल आदर्श इंटर कॉलेज में आयोजित किशोर मंच कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में कही तथा इस मनोदशा को इग्जामफोबिया का लक्षण बताया ।

इसे भी पढ़े  सड़क दुर्घटनाओं के चलते न्यूरोसर्जरी की लगातार बढ़ रही आवश्यकता : डॉ. रोहित कुमार पांडे

👉मनोगतिकीय कारक:

इग्जामफोबिया की स्थिति में छात्र के मस्तिष्क के टेम्पोरललोब के लिम्बिक सिस्टम में स्थित भावनात्मक केन्द्र अमिग्डाला ग्रन्थि तनावग्रस्त हो जाने के कारण द्विगामी वाल्व की तरह काम करना बन्द कर देती है। जिससे सूचनाएं न तो मन मे संग्रहित हो पाती है और न ही पूर्वसंग्रहित सूचनाएं चेतन मन में वापस आ पाती है।

👉बचावः

छात्र अपनी मानसिक प्रत्यास्थता को विकसित करे ताकि मानसिक जड़त्व की स्थिति न आने पाये। अपनी क्षमता के अनुरूप अध्ययन के बीच छोटे ब्रेक लेकर मनोरंजक गतिविधियों का भी पूरा आनन्द ले तथा तरल मानसिक स्फूर्तिदायक पदार्थो का सेवन बराबर करते रहें। छः से आठ घन्टे की गहरी नींद अवस्य ले। सकारात्मक दृष्टिकोण से अपनी योग्यता पर आत्मविष्वास रखे। नकारात्मक व तुलनात्मक स्वआंकलन न करे एवं एैसा करने वाले तथा अतिअपेक्षित वातावरण बनाने वाले परिजनों के दबाव से बचें ।फिर भी यदि समस्या बनी रहे तो मनोपरामर्श अवश्य लें।इस प्रकार कोरोना काल के आभासी या डिजिटल क्लास के ज्ञानार्जन को केवल आभासी ही नही बल्कि वास्तविक सफलता में बदला जा सकता है कार्यक्रम में बोर्ड एग्जाम के परीक्षार्थियों के अलावा प्रिन्सिपल, शिक्षक मौजूद रहे।मनोक्विज़ के आधार पर पांच मनोश्रेष्ठ छात्रों मनीष, युवार्थ , कृष्णा , श्रवण व सूरज को पुरस्कृत किया गया।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya