किसान एक्सप्रेस में बम होने की फर्जी सूचना से मचा हड़कंप, पौने दो घंटे खड़ी रही ट्रेन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-फर्जी सूचना देने वाले युवक को जीआरपी ने हिरासत में लिया

अयोध्या। जिले के पटरंगा रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को फिरोजाबाद-धनबाद रूट पर चलने वाली 13308 किसान एक्सप्रेस में बम होने की फर्जी सूचना से यात्रियों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं। ट्रेन को तुरंत पटरंगा रेलवे स्टेशन पर आपात स्थिति में रोक दिया गया। हादसे की आशंका के चलते यात्रियों को बोगियों से सुरक्षित बाहर निकालकर प्लेटफॉर्म पर खड़ा किया गया।

लगभग 1 घंटे 45 मिनट तक ट्रेन स्टेशन पर रोकी रही। सूचना के बाद मौके पर एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी के नेतृत्व में रुदौली सर्किल पुलिस, जीआरपी, आरपीएफ, बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड टीम पहुंची। सुरक्षा एजेंसियों ने ट्रेन की बोगियों और आसपास के क्षेत्र की सूक्ष्म तलाशी शुरू की। करीब सवा घंटे की जांच के बाद जब कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, तो अधिकारियों ने राहत की सांस ली और ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया। पुलिस ने कहा कि समय रहते सभी सुरक्षा कदम उठाए गए इसलिए कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।

फर्जी सूचना देने वाले युवक को जीआरपी ने मौके से हिरासत में ले लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में उसकी पहचान झारखंड के हजारीबाग निवासी के रूप में हुई है, जो इन दिनों नोएडा में पढ़ाई करता है। बाराबंकी से ट्रेन चलने के कुछ समय बाद युवक ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर ट्रेन में बम होने की झूठी सूचना दी थी। उसके बयान संदिग्ध लगने पर अधिकारी मौके पर पहुंचे और उसे हिरासत में ले लिया गया।

इसे भी पढ़े  गोबर का कंडा टूट जाने की बात को लेकर मां-बेटे की पिटाई

पूछताछ में युवक ने मानसिक अस्वस्थता से संबंधित बातें कहीं। सीओ रुदौली आशीष निगम ने बताया कि युवक के पास से चिकित्सा उपचार का पर्चा बरामद हुआ है, जिससे प्रतीत होता है कि वह मानसिक रूप से अस्थिर है। पुलिस उसके परिजनों से भी संपर्क कर रही है और मामले की गहराई से जांच कर रही है।

एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने कहा कि ऐसी फर्जी सूचनाएं गंभीर अपराध की श्रेणी में आती हैं। इस तरह की हरकतें यात्रियों की जान जोखिम में डालने के साथ सुरक्षा व्यवस्था को प्रभावित करती हैं। आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya