शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई रामनगरी अयोध्या की पंचकोसी परिक्रमा

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विश्राम स्थल और कैंप की रही व्यवस्था

अयोध्या। देवोत्थानी एकादशी का मुहूर्त लगते ही रामनगरी में सोमवार को दोपहर को 1ः54 पर प्रसिद्ध पंचकोसी परिक्रमा शुरू हुई जो मंगलवार को सम्पन्न हो गयी। इस परिक्रमा में बड़ी संख्या में महिलाएं, युवा वर्ग और अयोध्या के पांच हजार मंदिरों के संत, महंत और साधु शामिल हुए पंचकोसी यात्रा में श्रद्धालु अयोध्या धाम से पांच कोस की दूरी तय करते हैं। परिक्रमा का मुहूर्त मंगलवार को सुबह 11ः30 बजे खत्म हो गया। इस मौके पर सपा के बागी विधायक अभय सिंह भी अपनी पत्नी के साथ नजर आए।

गौरतलब है कि बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंगलवार को भोर में इसे शुरू कर तीन चार घंटे मे यात्रा पूरी कर ली। इस यात्रा में सीमावर्ती जिलों के श्रद्धालुओं के अलावा रामलला के दर्शन को आने वाले भक्त भी हिस्सा लेते हैं। परिक्रमा पथ पर पांच स्थानों उदया चौराहा, ब्रह्मकुंड, हनुमान गुफा, परमा अकादमी और मोहबरा बाजार पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विश्राम स्थल और कैंप की व्यवस्था रही। विश्राम स्थलों पर श्रद्धालुओं के मोबाइल टॉइलट, पेयजल और अल्पाहार की व्यवस्था भी रही।


पंचकोसी परिक्रमा पथ पर स्वयंसेवी संस्थाओं और सरकारी विभागों ने खास तौर पर स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सा व सेवा शिविरों का आयोजन किया। डिठवन होने के कारण परिक्रमा पूरी करके लौट रहे श्रद्धालुओं ने गन्ना क्रय किया। गन्ना के पल्लव का उपयोग सुबह सूप पीटकर ईश्वर आओ दलिद्दर जाओ की परम्परा का निर्वाह घर-घर महिलाओं द्वारा किया जायेगा। महिलाओं द्वारा पीटे गये सूप को चौराहों पर फेंककर उसमे आग लगा दी जायेगी। मान्यता यह है कि इस परम्परा के निर्वाह से धन की देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और उनका घर में वास होता है।

इसे भी पढ़े  कर्मयोग केवल एक आध्यात्मिक दर्शन नहीं, बल्कि जीवन का व्यावहारिक मार्गदर्शन : एल. वेंकटेश्वरलू

पंचकोसी परिक्रमा में लगे शिविरों में पहुंचकर अयोध्या विधायक ने किया सेवाकार्य


अयोध्या। नर सेवा नारायण सेवा,लोगों की सेवा करने से बढ़कर कोई पुण्य नहीं है वह भी अगर श्री अयोध्या धाम में परिक्रमा पर्व पर की गई सेवा हो तो हमारा जीवन अवश्य सार्थक होगा। उक्त उद्गार अयोध्या नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने पंचकोसी परिक्रमा के अवसर पर परिक्रमा मार्ग पर लगे विभिन्न सेवा शिविरों व प्राथमिक चिकित्सा कैंपों में भ्रमण कर सेवा कार्यकरते हुए कहीं। श्री गुप्ता ने उदया चौराहे से होते हुए राजघाट, झुनकी घाट,राम की पैड़ी, नया घाट,चूड़ामणि चौराहा, आदि क्षेत्रों में लगे विभिन्न श्रद्धालुओं के सेवा शिविरों व प्राथमिक सहायता केन्द्रों का भ्रमण कर श्रद्धालुओं से मिलकर उनका हाल-चाल भी प्राप्त किया।

विधायक अयोध्या के शिविरों में पहुंचने पर आयोजकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनका माला पहना और बुके देकर स्वागत किया, तो विभिन्न स्थानों पर उन्हें रामनामी पहनाकर उनका आशीर्वाद लिया गया। उन्होंने सेवा शिविरों का संचालन कर रहे लोगों का जय श्री राम के उद्घोष के साथ उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप लोग आज के समय में जो कार्य कर रहे हैं वह उत्तम से सर्वोत्तम है । श्रद्धालुओं परिक्रमार्थियों की सेवा करना, दीन दुखियों की सेवा करना और समाज से वैमनस्यता हटाना ही हमारा लक्ष्य होना चाहिए।

उन्होंने विभिन्न जगह लगे भंडारा स्थलों, चाय वितरण शिविर, प्राथमिक चिकित्सा कैंप, दवाइयां वितरण, जल प्याऊ आदि स्थानों पर पहुंच कर अपना सेवा कार्य भी किया । इस अवसर पर उनके साथ जिले के वरिष्ठ अधिकारियों समेत तिलक राम मौर्य,रंजीत मौर्य व अन्य वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya