Breaking News

अयोध्या की पंचकोसी परिक्रमा शुरू, उमड़े श्रद्धालु

-शुक्रवार को सायं 7.02 बजे तक चलेगी परिक्रमा

अयोध्या। कार्तिक मास की प्रसिद्ध पंचकोसी परिक्रमा श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम जयघोष के साथ शुरू कर दी है यह परिक्रमा शुक्रवार की शाम 7.02 बजे चलेगी। ग्रामीण क्षेत्रों से आये भक्तों ने मुहूर्त समय से परिक्रमा का आरम्भ किया है वहीं शहरी क्षेत्र के परिक्रमार्थी शुक्रवार की सुबह से परिक्रमा आरम्भ करेंगे। परिक्रमा को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन और पुलिस बल ने विशेष प्रबंध किये हैं। परिक्रमा क्षेत्र में बाहर से आने वाले वाहनों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है जो परिक्रमा समाप्ति के बाद ही खोला जायेगा। पंचकोसी परिक्रमा पथ पर स्वयंसेवी संस्थाओं और सरकारी विभागों ने खास तौर पर स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सा व सेवा शिविरों का आयोजन किया गया है। हनुमत संस्कृत महाविद्यालय के पूर्व आचार्य हरफूल शास्त्री के अनुसार एकादशी तिथि गुरुवार को रात्रि 8.51 बजे से शुरू होकर शुक्रवार को सायं 7.02 बजे तक रहेगी।

नगर निगम की तरफ़ से श्रद्धालुओं के लिए जगह जगह विश्राम स्थल बनाये गए है। पूरे परिक्रमा मार्ग पर बालू डलवाया गया जिससे श्रद्धालुओं के पैर में कंकड़ पत्थर न लगे। पुलिस प्रशासन की ओर से जगह जगह बैरिकेडिंग लगाई गई है। सीओ अयोध्या डॉक्टर राजेश सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो इसके लिए भारी पुलिस बल लगाया गया है पूरी परिक्रमा को ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है। हाइवे पर रुट डाइवर्जन किया गया है, उन्होंने बताया कि जिस प्रकार चौदह कोसी परिक्रमा में 40 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने परिक्रमा की और अनुनाम ये लगाया जा रहा है की पंचकोसी परिक्रमा में उससे ढेड़ गुना भीड़ होगी। जिला प्रशासन ने पूरे मेला क्षेत्र को पांच जोन में बांटकर सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध किया किया। सभी चिह्नित बिंदुओं पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती के अलावा जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों व स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं उनके साथ एएसपी व डिप्टी एसपी स्तर के पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है।

परिक्रमा समाप्ति तक जारी रहेगा वाहनों का डायवर्जन

-पंचकोसी परिक्रमा के दौरान सभी प्रकार के वाहनों का डायवर्जन परिक्रमा समाप्ति तक जारी रहेगा। अयोध्या क्षेत्र से अयोध्या धाम की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहन बेनीगंज तिराहे तक आयेंगे, बेनीगंज चौराहे से जलपा चौराहा (उदया चौराहा) की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा, बूथ नंम्बर 4 तिवारी का पुरवा से साथी तिराहा से सभी प्रकार के वाहनों का पंचकोसी परिक्रमा की ओर प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा, दर्शननगर चौराहा से आसिफबाग चौराहे/विद्याकुण्ड की तरफ किसी प्रकार का वाहन प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा, लकड़मण्डी चौराहा एंव दुर्गागंज माझा से नयाधाट की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा, बालू घाट बैरियर से रामघाट चौराहे की तरफ सभी प्रकार का वाहन प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा, महोबरा हाइवे से महोबरा चौराहे की तरफ सभी प्रकार का वाहन प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा, देवकाली से साकेतपुरी कट परिक्रमा मार्ग की तरफ सभी प्रकार का वाहन प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा तथा साकेत पेट्रोल पम्प से नयाघाट की तरफ सभी प्रकार का वाहन प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।

इसी क्रम में पंचकोसी परिक्रमा के अवसर पर आने वाले श्रद्धालुगण अपने वाहनों को निम्न स्थान पर पार्क करेंगें, जिसमें गोरखपुर, बस्ती, गोण्डा से आने वाले श्रद्धालुगण के वाहनों की पार्किंग यथा-नया रोडवेज हाई-वे (भारी वाहन), साकेत पुल के बायें (चार पहिया वाहन), बैकुण्ठ धाम के दायें व बायें खाली मैदान (भारी वाहन/चार पहिया), दिल्ली सेवा संस्थान का खाली मैदान सरयू नदी पार बस्ती की तरफ (भारी वाहन/चार पहिया), सचिन जायसवाल का खाली मैदान सरयू नदी पार बस्ती की तरफ (भारी वाहन/चार वाहन) करेंगे। इसी तरह लखनऊ से आने वाले श्रद्धालुगणों के वाहनों की पार्किंग यथा-विवेक सृष्टि के सामने (चार पहिया), रामकथा कुन्ज का खाली मैदान (चार पहिया), रामकथा कुन्ज के सामने खाली मैदान (चार पहिया), चौरसिया रेस्टोरेन्ट के बगल खाली मैदान (चार पहिया), मल्टीलेवल पार्किंग (दो पहिया) में करेंगे तथा अयोध्या कैण्ट शहर की तरफ से जाने वाले वाहनों की पार्किंग निर्माणाधीन आर0टी0ओ0 कार्यालय का खाली मैदान गुप्ता होटल (दो पहिया) में करेंगे।

Leave your vote

इसे भी पढ़े  बहु प्रतिक्षित बीएससी लैब का कुलपति ने किया उदघाटन

About Next Khabar Team

Check Also

सूर्य नारायण सिंह अध्यक्ष व गिरीश चन्द्र त्रिपाठी चुने गये मंत्री

-फैजाबाद-अयोध्या बार एसोसिएशन चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न अयोध्या। फैजाबाद बार एसोसिएशन के प्रतिष्ठापूर्ण अध्यक्ष …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.