-जयश्रीराम उद्घोष के साथ श्रद्धालुओं ने की पंचकोसी परिक्रमा
अयोध्या। देवोत्थानी एकादशी के मौके पर रामनगरी अयोध्या की पंचकोसी परिक्रमा रविवार की सुबह श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम के उद्घोष के साथ शुरू की। इसके पूर्व लाखो लोगों ने चौदह कोस की परिक्रमा की थी। पंचकोसी परिक्रमा को लेकर प्रशासन अलर्ट है। संपूर्ण परिक्रमा मार्ग को श्रद्धालुओं के लिए सुगम किया गया है। श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए परिक्रमा पथ पर व्यापक इंतजाम किये गए हैं।
राम नगरी अयोध्या के चतुर्दिक 15 किलोमीटर के दायरे में होने वाली इस परिक्रमा में शामिल होने देश भर से श्रद्धालु अयोध्या पहुचे जिसमे पूज्य बाल आलोकानन्द व्यास महाराज भी परिक्रमा में सम्मिलित हुये निर्धारित मुहूर्त में रविवार की सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर परिक्रमा शुरू हुई । धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस परिक्रमा को करने से मनुष्य के पाप मिट जाते है और उसे सुख शान्ति की प्राप्ति होती है,
अयोध्या नगरी के चतुर्दिक गोलाकार स्थिति में होने वाली इस पांच कोस की परिक्रमा की परिधि में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान् श्री राम की जन्मस्थली श्री राम जन्मभूमि सहित हनुमान गढ़ी,कनक भवन, नागेश्वरनाथ और अयोध्या के करीब 6 हज़ार मंदिरों की परिक्रमा हो जाती है ,ऐसी मान्यता है की एक एक मंदिर में परिक्रमा करने के जगह अगर पंचकोसी परिक्रमा कर ली जाए तो सम्पूर्ण अयोध्या और उसमे स्थित सभी सिद्धपीठो की परिक्रमा सम्पूर्ण हो जाती है द्य इसी मान्यता के चलते लाखो की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या में पंचकोसी परिक्रमा करते है। अयोध्या में किये गए हैं सुरक्षा के व्यापक प्रबंध पंचकोसी परिक्रमा के मद्देनज़र रामनगरी अयोध्या में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गए हैं।