सेवा शिविर में स्वयंसेवक चिकित्सकों ने की सेवा
अयोध्या। देवोत्थानी एकादशी पर श्रीरामजन्मभूमि नगरी अयोध्या की शास्त्रीय सीमा की पंचकोसी परिक्रमा में श्रद्धालुओ की सेवा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ माधवनगर द्वारा साकेतपुरी मोड़ के पास शिविर लगाकर पथिकों के लिए चाय बिस्किट व दवाएं उपलब्ध रहीं। शिविर में आरोग्य भारती अवध प्रान्त के सहमंत्री डॉ उपेन्द्रमणि त्रिपाठी व महानगर सन्गठन सचिव डॉ पंकज श्रीवास्तव ने चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया। संयोजक ऋतंजय मालवीय ने चिकित्सक द्वय व रामेश्वर पांडेय को रामनामी भेंटकर स्वागत किया।
होम्योपैथी विशेषज्ञ एवं होम्योपैथी महासंघ सचिव डॉ उपेन्द्रमणि ने कहा विश्व डायबिटीज दिवस के दिन पंचकोसी परिक्रमा का अद्भुत संयोग आस्था की परिक्रमा के आध्यात्मिक शारीरिक मानसिक स्वास्थ्य के आयामों में संतुलन का सन्देश भी देती है। चिकित्सकीय दृष्टि से भी 3 किमी नियमित पदयात्रा मधुमेह व कोलेस्ट्रॉल नियंत्रण के लिए आवश्यक और लाभदायी है। परिक्रमा व कुम्भ हमारे भारतीय समाज की धार्मिक आस्था से परिपूर्ण ऊंच नीच छूत अछूत भेदभाव रहित समरस सामाजिक सद्भाव का प्रत्यक्ष दर्शन है।
शिविर में संस्कार एवं संस्कृति से सम्बंधित साहित्य शिविर में महानगर सेवा प्रमुख बालेन्द्र भूषण, ऋतंजय मालवीय, अमित शंकर, रामेश्वर पांडेय, रणविजय जी,सेवा प्रमुख पंकज, देवेंद्र सिंह, संजय, अक्षत मेडिकल के संजय कपूर, आश्चर्य, आशवन्त, आदि ने सक्रिय सहयोग किया।