राममंदिर के परकोटे में बनेगा पंचदेव का मंदिर, भूतल पर स्थापित होगी बाल स्वरूप की मूर्ति

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक सम्पन्न

अयोध्या। राम मन्दिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक में सोमवार को राम जन्मभूमि परिसर के विश्वामित्र भवन में संपन्न हो गयी। बैठक में परकोटे में पंचदेव का मंदिर बनाने, रामचरित मानस के रचयिता तुसलीदास की प्रतिमा स्थापित करने, ट्रस्ट के खातों का डिजिटिलाइजेशन करने का निर्णय लिया गया। साथ ही ट्रस्ट की फाइनल बाइलॉज पर पदाधिकारियों ने हस्ताक्षर किए। अंतिम दिन मैराथन बैठक के बाद पदाधिकारियों ने आसपाल के क्षेत्रों का स्थलीय जायजा भी लिया।

बैठक के बारे में जानकारी देते हुए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि परकोटे में कुल छह मंदिर बनने हैं। एक मंदिर में भगवान राम के पूर्वज सूर्य सात घोड़ों द्वारा खींचे जा रहे रथ पर सवार दिखेंगे। पंचदेव पूजन की परंपरा मुताबिक गणपति, भगवती, शंकर, हनुमान का मंदिर बनेगा। तय हुआ है कि जहां भगवान की रसोई बनेगी, वहां उत्तर दिशा में अन्नपूर्णा जी का विग्रह होगा।

टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज के साथ श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते के डिजिटिलाइजेशन और डोनेशन मैनेजमेंट सिस्टम पर अनुबंध हुआ है। चंपत राय ने बताया कि परिसर में बाल स्वरूप में स्थापित होने वाले रामलला की मूर्ति पर भी विचार विमर्श हुआ, यह मूर्ति भूतल पर स्थापित होगी और आकृति, लंबाई, चौड़ाई, मोटाई इस प्रकार रहेगी, जिससे बाल स्वरूप की कोमलता चेहरे और उंगलियों से प्रकट हो तथा नेत्र और चरण भक्तों को दिखे। स्वरूप जीवंत दिखे इसके लिए पत्थर ढूंढ लिया गया है।

वैज्ञानिकों से परामर्श कर ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि राम नवमी को दोपहर 12 बजे सूर्य देवता बालरूप राम के भृकुटि और मस्तक को सीधे प्रकाशित करे। छह माह चली कवायद के बाद तैयार ट्रस्ट के फाइनल बाइलॉज पर हस्ताक्षर हुआ है।

इसे भी पढ़े  सनातन धर्म के संस्कारों में ही सेवा भाव निहित : लल्लू सिंह

ट्रस्ट महासचिव ने बताया कि परिसर में महर्षि बाल्मीकि, महर्षि वशिष्ठ, महर्षि अगस्त और निषादराज, माता शबरी व अहिल्या तथा जटायु की मूर्ति लगनी है। जटायु की मूर्ति कुबेर टीला पर लगेगी। किले की सुरक्षा और चारों ओर से चढ़ने की व्यवस्था का जिम्मा इंजीनियरों को सौंपा गया है।

इसके साथ ही परिसर में लगने वाली फसाड लाइटों पर भी चर्चा हुई है। एहतियात बरती जा रही है कि तेज प्रकाश से आंखें न चौंधियाएं और मंदिर का भीतरी और बाहरी स्वरूप प्रकाशित हो। बैठक में ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविन्ददेव गिरि,महासचिव चम्पत राय और डाक्टर अनिल मिश्र आदि उपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya