पंचायत परफारमेन्स असेसमेन्ट कमेटी की हुई बैठक

by Next Khabar Team
1 minutes read
A+A-
Reset

-सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली 3 ग्राम पंचायतों व 3 क्षेत्र पंचायतों को किया जायेगा पुरस्कृत

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2023 हेतु जनपद पंचायत परफारमेन्स असेसमेन्ट कमेटी की प्रथम बैठक सर्किट हाउस सभागार में आयोजित की गयी। उन्होंने बताया कि इस कमेटी का कर्तव्य है कि योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तर से रणनीति तैयार करना, ब्लाक पंचायत परफारमेन्स असेसमेन्ट कमेटी की नियमित बैठक हेतु आदेश निर्गत करना तथा जनपद स्तर से 3 सर्वोत्कृष्ट क्षेत्र पंचायतों का उसकी ग्राम पंचायतों द्वारा प्रत्येक विषय में प्राप्त औसत अंकों का बी0पी0डी0पी0 एवं क्षेत्र पंचायत पर हस्तांतरित वित्तीय संसाधनों के एल0एस0डी0जी0 थीम/विषयों पर किये गये कार्य एवं स्वयं की आय से जल संचय, नवीकरणीय ऊर्जा आदि कार्यो पर व्यय के आधार पर पुरस्कृत किये जाने हेतु राज्य स्तरीय समिति को अग्रसारित करना, तथा जनपद स्तर पर प्रत्येक 9 थीम/विषयों में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली 3 ग्राम पंचायतों एवं 3 क्षेत्र पंचायतों को पुरस्कृत किया जाना है।

उन्होंने कहा कि जनपद स्तरीय पुरस्कार के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों की चयन प्रक्रिया हेतु सत्यापन दल का गठन कर स्थलीय सत्यापन कराया जायेगा इसके पश्चात प्रत्येक थीम/विषयवार सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली 3 ग्राम पंचायतों को जनपद स्तरीय समिति को अग्रसारित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं के क्रियान्वयन बेहतर ढंग से किया जाय, कोई भी व्यक्ति जो पात्र है उसको योजना का लाभ जरूर दिया जाय। आयुष्मान भारत योजना अन्तर्गत सभी पात्रों का गोल्डेन कार्ड प्रत्येक ग्राम पंचायत में डोर टू डोर जागरूक कर पंचायत सहायकों द्वारा बनवाया जाय तथा पंचायतों के सभी भवनों को रंग रोगन कर साफ सुथरा रखा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कृष्ण कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अजय राजा, परियोजना निदेशक आर0पी0 सिंह, डी0डी0ओ0, डी0पी0आर0ओ0 सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े  सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव आज मुख्यमंत्री को अयोध्या सांसद के रोने का देंगे जवाब

 

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya