अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन महिला प्रकोष्ठ की मासिक पंचायत सदर तहसील के सामने स्थित तिकोनिया पार्क में हुई जिसकी अध्यक्षता प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सुमन पाण्डेय व संचालन नगर अध्यक्ष धर्मशिला ने किया। इस मौके पर सुमन पाण्डेय ने कहा कि पूर्व में चले आन्दोलनों में जिन बिन्दुओं पर कार्यवाही नहीं हुई थी उनके निस्तारण के लिए पुनः आन्दोलन करना होगा। उन्होंने वृद्धा, किसान, पेंशन, आवास व शौंचालय सम्बंधी योजनाओं में आ रही अड़चनों पर प्रकाश डाला। पंचायत के बाद जिलाधिकारी को पांच सूत्रीय मांगपत्र सौंपा गया। पंचायत में फहीद अहमद, ऊषा देवी, गंगा देवी, अनारा देवी, शांती देवी, शिव कुमार गुप्ता, शकुंतला, उर्मिला देवी, मंजू देवी, छबीला, राम सुख, प्रतिमा, कुलेसरा देवी, रानी आदि मौजूद रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad तिकोनिया पार्क पंचायत भाकियू महिला प्रकोष्ठ
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …