अयोध्या। कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर आंदोलनरत किसानों के समर्थन में रेल रोकने जा रहे जनपद के सैकड़ों किसान नेताओं को मसोधा रेलवे स्टेशन पहुंचने पर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद सभी को मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन लाया गया। जहां किसान नेता मायाराम वर्मा की अध्यक्षता और किसान सभा के मंत्री अवधराम यादव के संचालन में सभा आयोजित कर दी। वक्ताओं ने कहा कि सरकार दमन के रास्ते किसानों की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है। किन्तु तीनों कृषि कानूनों की वापसी तक यह आंदोलन रुकने वाला नहीं है। केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार लगातार जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचलने का कुचक्र रच रही है। सरकार के विरोध में आवाज उठाने वाले लोगों को फर्जी मुकदमों में जेल भेजा जा रहा है। सभा के संरक्षक राम तीर्थ पाठक, अखिलेश चतुर्वेदी, राम प्रकाश तिवारी, अशोक यादव, बाबूराम यादव, रामसिंह पटेल, अवधेश निषाद, बद्री प्रसाद यादव ने सम्बोधित किया।इस अवसर पर सैकड़ों गिरफ्तार किसान पुलिस लाइन में मौजूद रहे।
19