पंचायत चुनाव : आदर्श आचार संहिता उल्लंघन में आधा दर्जन से अधिक वाहन सीज

by Next Khabar Team
3 minutes read
A+A-
Reset

-कोविड निर्देशों का उल्लंघन कर निकाली जा रही थी बाइक रैली

अयोध्या। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। कोविड 19 एवं आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में आधा दर्जन से अधिक वाहनों को सीज कर। दिया है। सम्बंधित प्रत्याशी को विधिक कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।

सोमवार को तहसील मिल्कीपुर के अति संवेदनशील एवं संवेदनशील क्षेत्रों में भ्रमण पर डीएम अनुज कुमार झा व एसएसपी शैलेश पांडेय निकले।जहां मतदान केंद्रों का निरीक्षण तथा विभिन्न पदों के प्रत्याशियों एवं जनता से संवाद स्थापित किया। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे पहले तहसील सोहावल क्षेत्र अंतर्गत नउआ कुआं में आदर्श चुनाव आचार संहिता का का उल्लंघन कर चुनाव प्रचार करते हुए पाए जाने पर डीजे सहित एक वाहन को किया सीज करने के साथ ही संबंधित प्रत्याशी पर वैधानिक कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए।

इसी क्रम में तहसील मिल्कीपुर के विकासखंड हैरिंग्टनगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अछौरा में ग्राम पंचायत अछौरा के प्रधान पद के प्रत्याशी ऋषि राम वर्मा के समर्थकों द्वारा कोविड-19 से बचाव संबंधी दिशानिर्देशों व चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का उल्लंघन कर बाइक रैली निकालते हुए पाए जाने पर 06 दो पहिया वाहनों को सीज करने के साथ ही रैली में सम्मिलित 19 लोगों से अधिक लोगों पर सुसंगत धाराओं में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। प्रत्याशियों से संवाद में अधिकारियों ने चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करने, शांति व्यवस्था कायम रखने तथा जनता को किसी भी प्रकार का प्रलोभन नहीं देने को चेताया। जनता से भी अपील की कि यदि कोई प्रत्याशी शराब, रुपये, साड़ी या अन्य कोई प्रलोभन दे रहा हो तो इसकी सूचना पुलिस व प्रशासन को अवश्य दें।

इसे भी पढ़े  सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव आज मुख्यमंत्री को अयोध्या सांसद के रोने का देंगे जवाब

पोलिंग पार्टियां 14 अप्रैल को होंगी रवाना

अयोध्या। जिले मेंं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सामान्य निर्वाचन 2021 की प्रक्रिया चल रही है। जिसके तहत 14 अप्रैल 2021 को पोलिंग पार्टी रवाना की जाएगी तथा 15 अप्रैल 2021 को प्रातः 7 बजे से सांय 5 बजे तक निर्धारित केंद्रों पर मतदान होगा।
सोमवार को जिला मजिस्ट्रेट एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मतदान सकुशल संपन्न कराने को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिससे कि चुनाव निष्पक्ष व निर्विघ्न संपन्न हो सके।

इसी बीच कोविड-19 महामारी के द्वितीय लहर प्रारंभ हो गई है। इसके लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश शासन की ओर से 11 अप्रैल 2021 को विस्तृत रूप से जारी किए गए है। जिससे कि जनसामान्य 14 अप्रैल 2021 तक विशेष कोविड टीकाकरण उत्सव मनाएं। जिसमें नजदीक के टीका केंद्रों पर जाकर टीका लगवाने की अपील की गई है। जिलाधिकारी ने आम लोगों से पंचायत चुनाव को तथा कोविड-19 के बचाव को आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की गई है। जिसमें मास्क एवं 2 गज की दूरी मेनटेन करते हुए संपन्न कराने का आह्वान किया है।

क्षेत्रवार लगाई गई अधिकारियों की ड्यूटी

अयोध्या। जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार 15 अप्रैल 2021 को त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 का चुनाव सम्पन्न कराने को अधिकारियों की क्षेत्रवार डयूटी लगाई है।

13 अप्रैल से 15 अप्रैल 2021 को निर्वाचन कार्रवाई समाप्त होने तक अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में मुस्तेद रहेंगे। जो आपस में समन्वय स्थापित कर अपने अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर लोक शांति/कानून/सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखेंगे। तहसील सदर में एसडीएम ज्योति सिंह मोबाइल नम्बर 9454416103 व पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर मोबाइल 9454401397, तहसील सोहावल में एसडीएम स्वनिल कुमार यादव 9454416106 व सुरेन्द्र प्रताप सिंह डिप्टी एसपी 9450667655, तहसील बीकापुर में एसडीएम केडी शर्मा 9454416104 व पुलिस क्षेत्राधिकारी बीकापुर 9454401396, तहसील मिल्कीपुर में एसडीएम दिग्विजय प्रताप सिंह 9454416105 व पुलिस क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर 9454401395, तहसील रूदौली में एसडीएम विपिन कुमार सिंह 9454416111 व पुलिस क्षेत्राधिकारी रूदौली मोबाइल नम्बर 9454409391, तहसील कोतवाली क्षेत्र रेजीडेंट मजिस्ट्रेट विजय कुमार मिश्र 9454416112 व पुलिस क्षेत्राधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अतिरिक्त सभी क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट आपस में अपने काउण्टर पार्ट पुलिस अधिकारी से समन्वय कर लोक शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के प्रभारी बनाये गए है।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya