-मध्य प्रदेश का 40 सदस्यीय दल करेगा एक्सपोजर विजिट

ग्राम प्रधान अभिषेक भद्र सिंह
मिल्कीपुर। ग्रामीण विकास के क्षेत्र में किए गए नवाचारी और प्रभावी कार्यों के कारण हैरिंग्टनगंज विकास खंड की ग्राम पंचायत पलिया लोहानी एक बार फिर चर्चा में है। मध्य प्रदेश राज्य के चयनित पंचायत प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का 40 सदस्यीय दल यहां 18 दिसंबर 2025 को एक्सपोजर विजिट करेगा।
यह भ्रमण मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (पीएसआरएलएम) के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है, जिसके तहत 10 से 18 दिसंबर 2025 के मध्य उत्तर प्रदेश की चयनित ग्राम पंचायतों का अध्ययन भ्रमण किया जा रहा है। इससे पूर्व 10 दिसंबर को सोहावल ब्लॉक की ग्राम पंचायत महोली का दौरा किया जा चुका है।
बताते चलें कि ग्राम पंचायत पलिया लोहानी का चयन यहां किए गए प्रशासनिक पारदर्शिता, डिजिटल सशक्तिकरण और सतत विकास से जुड़े कार्यों को देखते हुए किया गया है। ग्राम प्रधान अभिषेक भद्र सिंह के नेतृत्व में पंचायत ने ग्रामीण विकास को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का उल्लेखनीय कार्य किया है।
जिला पंचायत राज अधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि एक्सपोजर विजिट के दौरान प्रतिनिधि पंचायत सचिवालय में सीसीटीवी संचालन, डिजिटल लाइब्रेरी, आरआरसी (रिसोर्स रिकवरी सेंटर), एनआरएलएम से जुड़े आजीविका कार्य, साथ ही विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र एवं अन्य नवाचारों का प्रत्यक्ष अवलोकन करेंगे।
इस बारे में ग्राम प्रधान अभिषेक भद्र सिंह ने कहा कि यह भ्रमण अन्य राज्यों के पंचायत प्रतिनिधियों के लिए सीखने का अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम पंचायतों के बीच अनुभवों के आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के साथ-साथ ग्रामीण विकास को नई दिशा देते हैं।
उल्लेखनीय है कि इस एक्सपोजर विजिट से ग्राम पंचायत स्तर पर किए जा रहे नवाचारी कार्यों को पहचान मिलने के साथ-साथ ग्रामीण विकास की प्रक्रिया और अधिक सुदृढ़ होगी। पलिया लोहानी आज अन्य पंचायतों के लिए एक प्रेरणास्रोत बनकर उभर रही है।