-युवाओं को अपने कार्य-क्षेत्र में दक्ष बनना होगा: मंजुला झुनझुनवाला
अयोध्या। हर वर्ष की वां इस वर्ष भी यश प्राइवेट आईटीआई (पाका कौशल) का 18वां दीक्षांत समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मंजुला झुनझुनवाला (यश प्राइवेट आईटीआई की संस्थापक एवं निदेशक JBNSS) उपस्थित रहीं। उनके साथ अरुण कुमार (प्रिंसिपल गवर्नमेंट आईटीआई), चंद्रवीर सिंह, सौरभ सिंह, सुमन पांडे, नरेंद्र अग्रवाल, और प्रदीप साहू ने समारोह की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। पाका कौशल के प्रिंसिपल श्री रमेश कोटी ने सभी आगंतुकों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। इसके बाद छात्रा-छात्राओं ने अतिथियों का स्वागत स्वागत गीत प्रस्तुत कर किया।
समारोह में संस्थान की ओर से शंकर शुक्ला ने प्रमाणपत्र प्राप्त करने वाले सभी युवाओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह प्रमाणपत्र केवल उपलब्ध नहीं, बल्कि युवाओं के करियर निर्माण की महत्वपूर्ण शुरुआत है।
समारोह के अंत में पाका फाउंडेशन की प्रमुख सरिता उपाध्याय ने सभी अतिथियों एवं उपस्थित जनों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया।