अयोध्या। पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहें बर्बर अत्याचार व जबरन धर्म परिवर्तन के विरोध में आक्रोशित लोगों ने पाक का ध्वज जलाया। पाकिस्तान में रह रहे अल्संख्यक हिन्दू सहित सभी समुदाय के लोगों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आज राष्ट्रीय सिख संगत व भाजपा सहित अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा रिकाबगंज हनुमान गढ़ी चैराहें पर पाकिस्तान का झंडा फूंककर तीव्र आक्रोश व्यक्त किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें अयोध्या राष्ट्रीय सिख संगत के अध्यक्ष सरदार यशवीर सिंह ने कहा की गुरूद्वारा ननकाना साहब जी के ग्रन्थी की बेटी को अगवा कर परिवार के लोगों की हत्या का डर दिखा कर जबरन निकाह करा दिया गया, जिसकी सिख समाज घोर भत्र्सना करता है। संचालन कर रहें संगत के महामंत्री पूर्व सभासद सरदार अजीत सिंह ने कहा की कश्मीर पर मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान इस नीचता पर उतर आया है की अल्पसंख्यकों की बहन-बेटियों के ऊपर बलात्कार से लेकर आमानवीय यातनाऐ आंतकियों के द्वारा दी जा रही है। ऐसे में अब समय आ गया है कि पाकिस्तान से सख्ती से निबटा जाये। भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ महानगर संयोजक दिनेश जायसवाल भाजपा पूर्व नगर उपाध्यक्ष अधिवक्ता राजीव शुक्ला व मण्डल महामंत्री ओम मोटवानी ने संयुक्त रूप से कहा कि पाकिस्तान सरकार आई0एस0आई0 का दुलारा कुख्यात आंतकी हाफिज सईद के संगठन जमात-उत-दावा का सक्रिय सदस्य के साथ गुरूद्वारा ननकाना साहब ग्रन्थी जी की बेटी का जबरन बन्दूक की नोेक पर निकाह कायराना हरकत है। अगर पाकिस्तान अपने कुकृत्यों से बाज न आया तो वह दिन दूर नहीं। जब पाकिस्तान को इसके गंभीर दुष्परिणाम भुगतने पडे़गे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा के पूर्व सभासद अजीत सिंह, सतवीर सिंह, मंजीत सिंह, तेजिन्द्र पाल टिंकल, मनेन्द्र सिंह, दिनेश जायसवाल, ओम मोटवानी, राजीव शुक्ला, दिलदार सिंह, गुरूदीप सिंह, राकेश अरोड़ा, अरबिन्द त्रिवेदी, भाजपा नेता अजय ओझा, राजेन्द्र सिंह सांगा, सुरेश गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहेें।
अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के विरोध में फूंका पाक ध्वज
9
previous post