अयोध्या। संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के शैक्षिक कार्यक्रम के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय एवं आर्ट गैलरी तथा सागर कला भवन – स्वदेश संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को रामकथा विषय पर आधारित भव्य चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन अंतरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में संम्पन्न हुआ। इस कला प्रदर्शनी कार्यक्रम संयोजक चित्रकार शिव बक्श सागर प्रजापति ने कहा कि अब अयोध्या की कला भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उच्च पहचान बनाने एवं कला का परचम लहराने के लिए मई माह में अयोध्या कला एवं साहित्य महोत्सव का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा जिसमें देश के कई क्षेत्रों के कई विधाओं के कलाकार प्रतिभाग करेंगे तथा विभिन्न हस्तियों को सम्मानित भी किया जाएगा। मुख्य अतिथि खलील अहमद खाँ ने भी कला के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कला प्रदर्शनी की प्रशंसा की। विशिष्ट अतिथि गया प्रसाद आनन्द, वन्दना पाण्डेय, डॉ सम्राट अशोक मौर्य, ऋषिका रचना रस्तोगी, दिनेश कुमार रस्तोगी, तथा कलाकार साधकों में श्रेया मौर्य, प्रवीण कुमार, रीता शर्मा, चाँदनी, प्रियंका, शिवानी प्रजापति, उमा कुमारी, आशीष कुमार साहू, विक्रांत मौर्य आदि उपस्थित थे। प्रदर्शनी में सागर कला भवन, साकेत महाविद्यालय, झुनझुनवाला, नंन्दनी महाविद्यालय आदि के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
14
previous post