अयोध्या । अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय के शैक्षिक कार्यक्रमों के अन्तर्गत निःशुल्क चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय एवं आर्ट गैलरी, नयाघाट, अयोध्या के तत्वावधान में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न हुआ। यह चित्रकला प्रतियोगिता शिव बक्श ‘सागर‘ प्रजापति के निर्देशन में निर्णायक मण्डल द्वारा प्रतिभागियो द्वारा बनाये गये चि़त्रो का चयन निर्णायक मण्डल द्वारा चित्रों को पुरस्कार हेतु चयनित किया गया। जूनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार स्वतिका पाण्डेय, द्वितीय पुरस्कार आस्था निषाद, तृतीय पुरस्कार प्रति निषाद इसी प्रकार जूनियर वर्ग में शिवानी गुप्ता, कीर्ति राय, प्राची चैधारी दृष्टि पाण्डेय, महिमा मौर्य , अग्रिणी सिंह को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। चित्रकला अभिरूचि के आधार पर संयोजक युवा चित्रकार शिव बक्श ‘‘सागर’’ प्रजापति ने संग्रहालय के वार्षिक कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संग्रहालय के द्वारा प्रत्येक माह विभिन्न प्रकार का कार्यक्रम का आयोजन होता रहता है। और सभी बाल व युवा कलाकारों को स्वयं अपने संगठन सागर कला भवन और संग्रहालय के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम करवा कर फैजाबाद अयोध्या के कलाकारों को राष्ट्रीय कलाकार बनाने की विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।
प्रतियोगिता के आधार पर निर्णायक मंडल द्वारा कलाकारों को प्रतियोगिता में सहभागिता के लिए सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र के साथ सम्मानित किया गया। यह पूर्णतया निःशुल्क चित्रकला प्रतियोगिता में कुल 76 चित्रकारों द्वारा निर्मित किया गया और संग्रहालय की तरफ से प्रमाण-पत्र के साथ पुरस्कृत किया गया। अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय एवं आर्ट गैलरी अयोध्या के उपनिदेशक योगेश कुमार के निर्देशन में संयोजक एवं सागर कला भवन के संस्थापक युवा चित्रकार शिवबक्श के द्वारा पुरस्कार के अवसर पर सभी का आभार व्यक्त किया गया।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय चित्रकला प्रतियोगिता
Check Also
प्राचार्य, दो डॉक्टर समेत 12 अज्ञात पर आत्महत्या के लिए उकसाने में रिपोर्ट दर्ज
-राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज के कंप्यूटर ऑपरेटर की मौत का मामला अयोध्या। राजर्षि दशरथ मंडलीय …
3 Comments