-प्राची प्रथम, उमा द्वितीय व प्रवीन को मिला तृतीय पुरस्कार
अयोध्या । आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत अयोध्या शोध संस्थान द्वारा अमर शहीद राम प्रसाद बिस्मिल के जीवन चरित्र पर आधारित भव्य चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन शिनिवार को अंतर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय एवं आर्ट गैलरी में हुआ। जिसमें अयोध्या व आसपास के जिलों के कलाकारों ने प्रतिभाग किया।
अमर शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के जयन्ती के अवसर पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के बाद निर्णायक डॉ. पंकज कुमार यादव, अम्बरीश कुमार श्रीवास्तव, गया प्रसाद आनंद ने कलाकृतियों का मूल्यांकन किया। प्रथम पुरस्कार सुश्री प्राची सिंह, द्वितीय पुरस्कार उमा कुमारी और तृतीय पुस्कार प्रवीन कुमार सहित सांत्वना पुरस्कार विरेन्द्र कुमार अग्रहरि, प्रतीक्षा तिवारी, शिवम, विरेन्द्र कुमार, कृपा शंकर गुप्त को दिया गया। अन्य सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
इसके पहले आयोजन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी अयोध्या आरके चतुर्वेदी, विशिष्ट अतिथि उमेश दास व संग्रहालय के उपनिदेशक श्री योगेश कुमार, अयोध्या शोध संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी रामतीरथ एवं सागर कला भवन के निदेशक, एसबी सागर ने मां सरस्वती के चित्रण पर मर्ल्यापण कर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। संचालन डॉ. यादव और कवि गया प्रसाद यादव ने किया।