पिठला गांव के पास निर्माणाधीन पुलिया के पास विद्युत करंट की चपेट में आया पीएनसी कर्मचारी
मिल्कीपुर। कुमारगंज थाना क्षेत्र के पिठला गांव के पास अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन पुलिया के पास विद्युत करंट की चपेट में आ जाने से फोरलेन सड़क निर्माण करा रही पीएनसी कंपनी के कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची कुमारगंज पुलिस ने पीएनसी कर्मी युवक का शव कब्जे में लेकर पंचायत नामा कराने के उपरांत पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग का चौड़ीकरण एवं ऊंचीकरण कार्य, कार्यदाई संस्था पीएनसी कंपनी की ओर से कराया जा रहा है। सड़क निर्माण के क्रम में कुमारगंज थाना क्षेत्र स्थित पिठला गांव के पास पुलिया निर्माण का कार्य भी चल रहा है। शनिवार को दोपहर करीब 12ः30 बजे 26 वर्षीय पीएनसी कर्मचारी जयप्रकाश यादव पुत्र राजेंद्र यादव निवासी पुरे ठठरा गांव कछावा रोड जनपद वाराणसी पुलिया के पास अपने साथी कर्मियों की टीम को लेकर सर्वे कार्य कर रहा था।
उसने पुलिया के पास एलाइनमेंट मिलाते समय लोहे का राड ऊपर उठाया ही था कि अचानक वह पुलिया के ऊपर से गुजर रही 11 हजार बोल्ट की मेन लाइन के तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद कंपनी के अन्य सहकर्मियों ने आनन-फानन में घटनास्थल से चंद कदम दूरी स्थित 100 सैया संयुक्त चिकित्सालय पिठला कुमारगंज पहुंचाया। अस्पताल के डॉक्टरों में विद्युत करंट की चपेट में आने से घायल युवक जयप्रकाश को मृत घोषित कर दिया जिसके बाद पीएनसी कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई।
घटना की जानकारी पाकर पीएनसी कंपनी के जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी सहित प्रबंधक भी मौके पर पहुंच गए। उधर सूचना मिलते ही कुमारगंज थाना अंतर्गत कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज के चौकी प्रभारी संतोष कुमार मोर्या भी हमराही सिपाही धर्मेंद्र सिंह के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने विद्युत हादसे में मारे गए पीएनसी कर्मी जयप्रकाश का शव कब्जे में लेकर पंचायत नामा कराने के उपरांत पोस्टमार्टम को भेज दिया।