कटिया लागकर विद्युत चोरी करके चलाया जा रहा था नलकूप
सोहावल। रौनाही थाना क्षेत्र अंतर्गत पिलखावां गांव में कटिया लगाकर विद्युत चोरी करके चलाये जा रहे निजी नलकूप के लिए बिछाए गये तार के करंट की चपेट में आकर एक मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। मौके पर पहुंचे विद्युत विभाग के अवर अभियंता ने नलकूप मालिक के विरुद्ध मामला दर्ज करने के लिए पुलिस को शिकायत पत्र दिया है। आरोप है कि वृहस्पतिवार की सुबह गांव निवासी विजयपाल सिंह के निजी नलकूप से खेत में पानी लगाने गए गांव के मंगरु निषाद उम्र लगभग 30 वर्ष खेत में फैलाए गए तार के करेंट की चपेट में आ गया। इसमें फंस कर मौके पर ही मजदूर की मौत हो गई। आसपास के लोगों ने घटना को देखा तो गांव में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंचे विद्युत विभाग के अवर अभियंता ज्ञान चंद ने बताया आरोपी नलकूप मालिक बिजली के पोल से चोरी से कटिया लगाकर कनेक्शन कर विद्युत मोटर चला रहा था इसके द्वारा फैलाए गए तार में आ रहे करंट की चपेट में आने से सिंचाई करने गये युवक की मौत हो गयी। जिसके विरुद्ध रौनाही थाने में मामला दर्ज कर कार्यवाही के लिए तहरीर दी गई है।पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है।मामला दर्ज कर मौके की जांच की जा रही है।