कचरों की ढेर में विकास की बाट जोह रहा पहाड़गंज
अयोध्या। फैजाबाद शहर में स्थित ग्रामसभा पहाड़गंज कूड़े कचरों से पटा हुआ है लोग दुर्गन्ध और भीषण गंदगी में जीवन जीने को मजबूर हैं। डेंगू और संक्रामक बीमारियों की डर से भयभीत हैं किंतु प्रशासन व जिम्मेदार लोग इस भीषण समस्या को बरसों से नजरअंदाज कर रहे है ऐसे में प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान को ठेंगा दिखाया जा रहा है।
बताते चलें कि फैजाबाद शहर में इस समय डेंगू का प्रकोप फैल चुका है जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या दो सैकड़ों को पार कर चुकी है शहर से लेकर गांव की गलियों में रहने वाली लोग पूरी तरह से भयभीत हैं । विकासखंड मसौधा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा पहाड़गंज जो फैजाबाद शहर में स्थित है गंदगी एवं कूढ़ों की ढेर से पटा हुआ है ग्रामीण इस भीषण दुश्वारियां का दंश सहने को मजबूर हैं। ग्रामीण कमलेश यादव कहते हैं कि हमारे घर के सामने से गुजरने वाली मुख्य मार्ग की पटिरियां महीनों से घोड़ों की ढेर में तब्दील हो गई है किंतु कूढ़ों के न हटने से जीना दूभर हो गया है। विकास दुबे कहते हैं कि गांव वासी भीषण दुर्गंध से गुजरने को मजबूर हैं प्रवेश यादव बताते हैं कि हमारे गांव में प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान की एक भी किरण नहीं दिखाई देती है पूरा गांव कूढ़ों से पटा हुआ है शैलेंद्र यादव कहते हैं की गंदगी और कचरों की अंबर से गुजर ना अब आदत सी हो गई है लेकिन शहर में फैले डेंगू ने हिला कर रख दिया है अब सभी डेंगू और संक्रामक बीमारियों के खतरे को लेकर भयभीत हैं हम सभी ग्रामीण शासन प्रशासन से इस भीषण समस्या से निजात दिलाने की आग्रह करते हैं यदि गांव में गंदगी कूड़ा शीघ्र नहीं हटवाया गया तो गांव वासी आंदोलन को मजबूर होंगे।
2 Comments