नामांकन के पहले दिन 20 लोगों ने प्राप्त किय 34 पर्चा
अयोध्या। लोकसभा चुनाव नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन फैजाबाद संसदीय क्षेत्र से लोक गठबंधन पार्टी और कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। लोक गठबंधन पार्टी से पूर्व आईएएस विजय शंकर पाण्डेय ने पांच समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष अपना पर्चा दाखिल किया।
वहीं कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. निर्मल खत्री ने भी अपने 5 समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया। कांग्रेस प्रवक्ता शीतला पाठक ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी ने जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष पहुंचकर तीन सेटों में नामांकन पत्र दाखिल किया तीन सेटों के प्रस्तावक क्रमशः आफाक , पूर्व विधायक माधव प्रसाद ,जय करन वर्मा रहे।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि बुधवार को 2 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। विजय शंकर पाण्डेय आयु 62 वर्ष पुत्र श्री राम प्रकाश पाण्डेय, निवासी 3, मन्दाकिनी ब्लाॅक, अवध विहार काॅॅलोनी, फैजाबाद उ0प्र0 ने लोक गठबंधन पार्टी से इन्होनें अपना नामांकन पत्र एक सेट में दाखिल किया है। इनके साथ 10 प्रस्तावक थे मिल्कीपुर के राधिका प्रसाद, अजय मोहन अयोध्या के गिरीश प्रताप सिंह, दयानन्द दूबे, ओरौनी लाल, नारायण चतुर्वेदी, गोपाल मणि और अमरेन्द्र प्रताप तथा बीकापुर के अमरनाथ व योगेन्द्र सम्मिलित थे।
उन्होनें आगे बताया कि इन्डियन नेशनल कांग्रेस से निर्मल खत्री आयु 68 वर्ष पुत्र स्व0 नारायण दास खत्री निवासी बाजाजा फैजाबाद ने 3 सेट में अपना नामांकन प्रपत्र दाखिल किया है। इनके साथ बीकापुर के जयकरन वर्मा, मिल्कीपुर के माधव प्रसाद व दरियाबाद के अफाक अहमद प्रस्तावक थे। जिलाधिकारी ने बताया कि नामांकन के पहले दिन 20 लोगो ने 34 नामांकन पत्र निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त किया है।