रूदौली। मंगलबाजार मोहल्ले में पदमश्री मोहम्मद शरीफ व सार्वजिनक उपक्रम एवं नगर निकाय के सभापति बनाये गए क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव सहित महानगर अध्यक्ष बनाये गए अभिषेक मिश्र का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान रूदौली विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज में भारत का डंका दुनिया भर में बज रहा है। इससे पहले विधायक ने मोहम्मद शरीफ को स्मृति चिह्न व साल ओढ़ाकर सम्मानित किया। साथ ही तमाम प्रधान व पत्रकार भी सम्मानित हुए। इस मौके पर बतौर विशिष्ट अतिथि अयोध्या महानगर के अध्यक्ष अभिषेक मिश्र ने कहा कि लावारिस लाशों के वारिस शरीफ को पीएम मोदी ने देश में सम्मान दिलाने काम किया है। इस मौके पर सहकारी बैंक के सभापति धर्मेंद्र प्रताप सिंह ’टिल्लू’, वरिष्ठ नेता खुन्नू पांडेय, स्वामी परमानंद, भाजपा नगर अध्यक्ष शेखर गुप्त, दुर्गेश श्रीवास्तव, राम सनेही लोधी उमाशंकर कसौधन शिवराम यज्ञसैनी अशोक कसौधन बुधराम लोधी, हिमांशु गर्ग, रामराज लोधी, निर्मल शर्मा, राजेश गुप्त, सुरेश श्रीवास्तव, आशीष कैलाश वैश्य, राज किशोर सिंह, कुलदीप सोनकर, सचिन कसौंधन, महंत भास्कर दास, दीपचंद्र यादव, मित्रसेन, प्रधान त्रिभवन यादव, अलगू लोधी व रामप्रेस आदि मौजूद रहे।
अपनी सुरों से प्रतिमा ने बांधा समां
रूदौली। अंबेडकर नगर की लोकगायिका प्रतिमा यादव ने अपनी गीत-संगीतों से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। उन्होंने गजल ’जी भर के देखा न कुछ बात की, बड़ी आरजू थी मुलाकात की’ के माध्यम से खूब तालियां बटोरी।डॉ प्रतिमा यादव की पूरी टीम को क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव ने सम्मानित किया।