कम्बाइन मशीन की पूजा कर निदेशक प्रसार ने कराया प्रारम्भ
अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज में धान कटाई कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। प्रसार निदेशालय के प्रक्षेत्र पर कम्बाइन मशीन की औपचारिक पूजा कर निदेशक प्रसार डॉ ए पी राव ने धान कटाई प्रारम्भ कराई। इस मौके पर निदेशक प्रसार ने कहा कि सभी प्रछेत्र कर्मियों को धान कटाई में बीज के उपयोग वाले प्रक्षेत्र पर मशीन की सफाई का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है जिससे बीज की गुणवत्ता प्रभावित न होने पाए। इस अवसर पर प्रमुखरूप से सहायक निदेशक शोध डॉ सुशांत श्रीवास्तव, प्रक्षेत्र प्रबन्धक प्रसार निदेशालय डॉ वी पी चौधरी,डर मनोज कुमार सिंह,डॉ अनिल कुमार, डॉ एस सी विमल,रामजीवन,अमरनाथ सिंह समेत परक्षेत्रों से जुड़े कर्मी उपस्थित रहे।