अयोध्या। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत बेहतर कार्य और उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले सेवा प्रदाताओं को सीएमओ डा. अजय राजा ने शाने अवध सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अजय राजा ने बुधवार को होटल शाने अवध में उत्कृष्ट सेवा अभियान के अंतर्गत प्रदान करने वाले चिन्हित निजी क्षेत्र की महिला चिकित्सकों के साथ साथ सरकारी क्षेत्र के चिकित्सकों, स्टॉफ नर्स, एएनएम , आशा का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि सभी के सहयोग से लाभार्थियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं, । इस मौके पर सीएमओ ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत प्रत्येक माह की नौ तारीख़ को जिला चिकित्सालय सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं । कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उच्च गर्भावस्था वाली महिलाओं को चिन्हित कर उन्हें उचित देखभाल, उपचार और परामर्श देना है। ताकि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ रहें और मातृ व शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सके।
सम्मान समारोह में विभिन्न मानदंडों के आधार पर सेवा प्रदातों को सम्मानित किया गया । सबसे ज्यादा उच्च जोखिम गर्भावस्था का चिन्हीकरण और उपचार करने वाली चिकित्सा इकाई के रूप में जिला महिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों, स्टॉफ नर्स , एएनएम और आशा के साथ साथ निजी चिकित्सालयों की महिला विशेषज्ञ चिकित्सकों, देवा मेमोरियल से डा. सुमिता वर्मा, चिरंजीव हॉस्पिटल से डा. जयंती चौधरी, यशलोक हॉस्पिटल से डा.मृदुला वर्मा, पल्स हॉस्पिटल से डा. सैयदा रिज़वी, लोकप्रिया हॉस्पिटल से डा. प्रियंका खरे, निर्मला हॉस्पिटल से डा. रंजू बनोधा, मंगलम हॉस्पिटल से डा. ज्योति सिंह को सम्मानित किया गया । इसके साथ ही सहयोगात्मक पर्यवेक्षण करने वाले सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को सम्मानित किया गया । जिसमे यूनिसेफ से जय सिंह को विशेष रूप से पुरष्कृत किया गया। कार्यक्रम में सभी एसीएमओ, डीपीएम, डीसीपीएम, डीएमएचसी, डीआईसी व स्वास्थ्य्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।