समारोह पूर्वक संपन्न हुई दो दिवसीय विराट दंगल प्रतियोगिता
अयोध्या। रायपुर मेला मैदान पर चल रही दो दिवसीय विराट दंगल प्रतियोगिता रविवार को समारोहपूर्वक संपन्न हो गई। प्रतियोगिता के अंतिम दिन महिला व पुरूष दोनों वर्गों में गैर प्रांतीय पहलवानों का दबदबा बना रहा। समापन के बाद अतिथियों द्वारा सभी पहलवानों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता की समाप्ति पर रंगारंग सांस्कृतिक आयोजन तथा भव्य भोजन व्यवस्था के साथ प्रतियोगिता का समापन किया गया।
रविवार को मेले के मौके पर स्थानीय लोगों से भरा रहने वाला रायपुर मेला मैदान रोमांचक कुश्ती और राष्ट्रीय स्तर के पहलवानों को देखने के लिए हजारो की भीड़ से खचाखच भरा रहा। ढोल नगाड़े के साथ दंगल की शुरुआत पूर्वाहन 11 बजे अखाड़ा पूजन व अतिथियों के माल्यापर्ण के साथ हुई जिसके बाद गैर जनपद से बुलाए गए विशेष कलाकारों द्वारा अतिथियों, स्थानीय संभ्रांत, वृद्धजनों प्रधानों, समाजसेवियो तथा आयोजन समिति के पदाधिकारियों का साफा बांधकर अभिनंदन किया गया। दंगल की शुरुआत प्रथम सत्र में महिला वर्ग की पहलवानो के बीच हुए मुकाबलो के साथ हुई जिसमें कई मुकाबले तो बराबरी पर छूट गए लेकिन शेष मुकाबलो में महाराजगंज की महिला पहलवानो का दबदबा बना रहा। इसी क्रम पुरुष वर्ग में भी कई मुकाबले बराबरी पर छूट गए लेकिन शेष मुकाबले में आजमगढ़ के पहलवानो ने अपनी पहलवानी का दबदबा बनाये रखा। अंतिम दिन की दंगल प्रतियोगिता में भी देवा थापा की पहलवानी के दांव पेंच ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। इस बीच पहलवानो की पहलवानी पर अतिथियों की ओर से नगद पुरुस्कारों के घोषणाओं की झड़ी लगी रही। प्रतियोगिता के अंतिम दौर में बड़ी कुश्तियों व नामचीन पहलवानो को देखने के लिए दर्शको की भीड़ इस कदर अचानक उमड़ पड़ी जिसे व्यवस्थित करने के लिए आयोजन समिति पदाधिकारियो को मंच से उठकर व्यवस्था संभालनी पड़ी।
प्रतियोगिता के अंत मे मुख्य अतिथि पूर्व बीकापुर विधायक जितेंद्र सिंह “बब्लू“ व समाजसेवी व वरिष्ठ छात्रनेता शिवेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से प्रतियोगिता के मुकाबलो में सभी पहलवानो को नगद पुरस्कार व ट्रैकसूट तथा विजयी रहे पहलवानो को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व बीकापुर विधायक श्री सिंह ने कहा कि रायपुर सदियों से मेला आयोजन के लिए विख्यात है लेकिन पहली बार यहां आयोजित हुई इस ऐतिहासिक प्रतियोगिता में ख्यातिलब्ध पहवानो की भागीदारी ने राष्ट्रीय स्तर पर न केवल रायपुर बल्कि जिले का भी मान बढ़ाया है और इसके लिए आयोजन समिति बधाई की पात्र है। विशिष्ट अतिथि शिवेंद्र सिंह ने कहा कि आज खिलाड़ियों की प्रतिभाएं आर्थिक आभाव में असफल हो रही है वे स्वयं खिलाड़ी हैं इसलिए खिलाड़ियों की जिज्ञासा को समझते हैं ।प्रतियोगिता में बाहरी पहलवानो के साथ स्थानीय पहलवानों की शिरकत, प्रतियोगिता के सफल होने का संकेत है इससे प्रेरित होकर मुख्य अतिथि व आयोजन समिति द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर स्थानीय पहलवानो का हर तरह से सहयोग कर उन्हें देश का नाम रोशन करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का काम किया जाएंगा। इस मौके पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आलोक सिंह, दीपेंद्र सिंह चेयरमैन, आशीष सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह, अशोक सिंह पहलवान, प्रिंशू सिंह, आभाष सिंह, आर्यन सिंह, मन्नू सिंह, दिनेश सिंह, दुर्विजय सिंह, चंद्रभान सिंह, मानवेंद्र प्रताप सिंह, सूर्य प्रताप सिंह, धीरेंद्र प्रताप सिंह, अमरेंद्र प्रताप सिंह सहित आयोजन समिति से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे।