-शरद पाठक बाबा ने मोहल्लेवासियों के साथ नगर निगम के अधिकारियों से की वार्ता
अयोध्या। नाका स्थित जनौरा में बारिश होने के बाद हर वर्ष जलभराव की समस्या से नाराज मोहल्ले वासियों ने धरना प्रदर्शन किया और बताया कि विगत 15 साल से लगातार जनौरा मोहल्ले में जलभराव की समस्या बनी रहती है जिसका किसी भी प्रकार से निराकरण अभी तक नहीं हो पाया है. हल्की फुल्की बारिश में ही जनौरा वासियों के घरों में पानी घुस जाता है।
जनौरा वासियों की इस जटिल समस्या को संज्ञान में लेते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता व मेयर प्रत्याशी शरद पाठक बाबा ने जनौरा वासियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए और उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों के साथ वार्ता की। नगर निगम के अधिकारियों ने वरिष्ठ भाजपा नेता व मेयर पद प्रत्याशी शरद पाठक बाबा की बातों का संज्ञान लेते हुए जनौरा वासियों को सोमवार तक समस्या के निराकरण के लिए लिखित आश्वासन दिया है। जनौरा वासियों ने मेयर पद प्रत्याशी शरद पाठक बाबा के इस कदम को बहुत ही सराहनीय बताया और धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस धरना प्रदर्शन में दिनेश सिंह करणी सेना भारत जिला अध्यक्ष व पार्षद राकेश सिंह और जनौरा निवासी ने धरना प्रदर्शन किया नगर निगम के प्रशासनिक अधिकारी के लिखित आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ जिसमें नगर निगम के अधिकारियों ने 10 तारीख तक का समय मांगा है. वही मांगे न पूरी होने पर जनौरा वासियों ने चेतावनी दिया है कि सभी चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा और किसी भी नेता को जनौरा मोहल्ले के अंदर घुसने नहीं दिया जाएगा।