सुलतानपुर। तिकोनिया पार्क में सोमवार को राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के तत्वाधान में वसीम रिजवी के द्वारा कुरआन का अपमान एव संविधान का उल्लंघन के विरोध में आक्रोशित मुसलमानों का गुस्सा फूटा। गौरतलब है कि वसीम रिजवी ने कुरआन की 26 आयतों को निकालने सम्बन्धी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की जिसको लेकर मुस्लिम समुदाय के सभी अक़ीदों के मानने वालों में आक्रोश व्याप्त है। वसीम रिजवी के इस कृत्य से आहत होकर लगभग सभी मसलक और फिरके के मानने वाले मुसलमान एकजुट हो गए है। राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के अध्यक्ष मेराज अहमद खान के नेतृत्व में मुसलमानों ने तिकोनिया पार्क में इकठ्ठ होकर एक जन सभा का आयोजन किया। उसके बाद जुलूस निकाल कर कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव को महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। मेराज अहमद ने कहा कि वसीम रिजवी सस्ती लोकप्रियता प्राप्त करने के लिए हमेशा अनाप-शनाप बयान और कृत्यों से देश ही नही अपितु विश्व के मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को आहत करते रहते है। इनके इस कृत्य के वजह से आपसी वैमनस्यता और नफरत को बढ़ावा मिल रहा है। इस मौके पर मौलाना जीशान हैदर, मौलाना अली हैदर, मौलाना सैय्यद आज़म मेहंदी, आमिल सिद्दीकी, अनीस अहमद ,जैगम अशरफी, निज़ाम खान, अनीस एडवोकेट, वसीम एडवोकेट, अहमद रज़ा, डॉ हसन जाफर, सुहेल सिद्दीकी सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
Tags sultanpur up अल्पसंख्यक समुदाय में आक्रोश वसीम रिजवी
Check Also
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर 13 से 16 नवंबर तक सुखोई-मिराज भरेंगे उड़ान
-तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे सीएम योगी सुलतानपुर।मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी सुल्तानपुर पहुंच गए हैं।सीएम के …