in

बिना अनुमति बाहर जाने वाले अधिकारियों का कटेगा वेतन

-कोरोना कमाण्ड सेन्टर विकास भवन में हुई बैठक

अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय की उपस्थिति में कोरोना कमाण्ड सेन्टर विकास भवन में बैठक हुई। इसमें जिलाधिकारी ने कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित के लिए एकीकृत कोविड कमाण्ड एवं कन्ट्रोल सेन्टर का बेहतर समन्वय से चलाने का निर्देश दिया।

जिसमें चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के अलावा बाल विकास, पशु, चिकित्सा, पंचायत, ग्राम्य विकास विभाग, नगर निगम, आयुर्वेदिक यूनानी, होम्योपैथिक, शिक्षा आदि विभागों के अधिकारियों की डियुटी लगायी तथा सभी को अलग-अलग प्रभार भी दिया गया जैसे मेडिसिन वितरण, मिसिंग कान्टेक्ट ट्रेसिंग, ड्रग किट पैकेजिंग, प्रभारी कांटैक्ट टै्रसिंग एवं फीड बैक/होम, आइसोलेशन/हॉरिपटलाइजेशन, ट्रेसिंग/टेस्टिंग स्ट्रेटजी एवं ऑन लाइन सूचना प्रेषण/पोर्टल अपडेशन व अन्य बचे हुये कार्य, सैम्पलिंग, एम्बुलेंस व्यवस्था, बैक्सीनेशन, आर0आर0टी0/होम आइसोलेशन की कॉलिंग/ड्रग किट वितरण का सत्यापन, एडमिशेन फैसिलिटेशन, डेड वॉडी डिस्पोज, अतिरिक्त चिकित्सालय की तैयारी हेतु लगाया गया है।

जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कहा कि इन कार्यो के लिए बेहतर समन्वय हेतु चिकित्सा विभाग के डा0 आर0के0 सक्सेना, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, उपायुक्त श्रम रोजगार/मनरेगा, जिला पंचायत राज अधिकारी, परियोजना निदेशक श्री आर0पी0 सिंह, जिला उद्यान अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी आदि लगभग 3 दर्जन से ज्यादा अधिकारियों, कर्मचारियों की डियुटी लगायी है। इन सभी कार्यो के लिए श्री प्रशान्त नागर (नोडल अधिकारी) आई0ए0एस0 (प्रशिक्षु) को बनाया गया है। इन सभी कार्यो में समन्वय मार्गदर्शन तथा एडमिशेन फैसिलिटेशन का कार्य करेंगे।

जिलाधिकारी ने इस समीक्षा में अभी पाया कतिपय अधिकारी जैसे जिला कार्यक्रम, पंचायत, शिक्षा आदि के बिना बताये मुख्यालय से बाहर चले गये है। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुये सम्बंधित अधिकारियों की सूची बनाने हेतु विशेष कार्याधिकारी राम अचल को निर्देश दिया तथा जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जो अधिकारी जिला मुख्यालय से जो जिला स्तरीय अधिकारी बिना अनुमति के मुख्यालय से बाहर जायेगा उसके वेतन कटौती का आदेश पारित करते हुये कोविड महामारी अधिनियम के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु सम्बंधित विभागाध्यक्ष को अग्रसारित किया जायेगा। इसकी समस्त जिम्मेदारी सम्बंधित विभाग के अधिकारियों की होगी। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 घनश्याम सिंह, परियोजना निदेशक आर0पी0 सिंह, प्रशांत नागर सिंह सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी तथा सहायक उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े  रुदौली पुलिस ने नहीं सुनी तो आईजी से लगाई न्याय की गुहार

What do you think?

Written by Next Khabar Team

रामलला के परिसर में स्थापित किया गया राम मंदिर मॉडल

100 शैय्या चिकित्सालय बना कोविड-19 एल-2 अस्पताल