संविधान और लोकतंत्र बचाने की लड़ाई लड़ रही हमारी बहनें : इंद्रावती

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जनवादी महिला समिति ने की गोष्ठी

अयोध्या ।अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति अयोध्या द्वारा मया ब्लाक में अंतरराष्ट्रीय_महिला_दिवस_जिंदाबाद नारे के साथ एक गोष्ठी ब्लाक सयोजिका कामरेड इन्द्रावती की अध्यक्षता व कामरेड रेशमबानो के संचालन में मनाया गया। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए जिला सयोजिका कामरेड रेशमबानो ने कहा कि अब से एक शताब्दी से ज्यादा समय पहले हमारी पुरखिनों ने अपनी चुप्पी और बेड़ियां तोड़ते हुए कहा था कि नहीं हमें भी एक इंसान की तरह जीने का हक़ चाहिए । अमेरिका की 15 हज़ार दर्जिनों महिलाओं ने सड़क पर उतर कर आवाज बुलंद की काम के घंटे कम करो मज़दूरी बढ़ाओ,फिर तो यह सिलसिला रुका नहीं और दुनिया भर से औरतों ने आवाज उठाई कि वोट का अधिकार दो .. जो भी हम औरतों को मिला लड़ कर मिला और आज भी लड़ाई जारी है पर सावधान ! बाजार की ताक़तें हमारे संघर्ष के प्रतीक दिवस को भी हथियाने बैठी हैं और गिफ्ट हैम्पर या साड़ियों की सेल या फैशन परेड बना कर औरतों को उपभोक्ता बनाने में लगी हैं पर यह अपने ऊपर या तमाम औरतों और समाज के खिलाफ हो रहे दमन और अन्याय से लड़ने का और आगे भी लड़ाई जारी रखने का दिन है । 
 कामरेड इंद्रावती ने कहा कि आज देश में हमारी बहनें संविधान और लोकतंत्र बचाने की लड़ाई लड़ रही हैं । सर्दी, बारिश आंधी तूफान को झेलती हुई वे दिन रात सड़कों पर आवाज बुलंद कर रहीं हैं । हम घर पर बैठ कर महिला दिवस नहीं मना सकते । घरों से निकालिए अपने लिए देश के लिए संविधान के लिए बहादुर बहनों के साथ आवाज बुलंद करें ।कामरेड बंदना यादव ने कहा कि आज महिलाओ के लिए खास दिन होने बाद भी हमारे ऊपर जुल्म किया जा रहा है सरकारें धोखा कर रही है चुनावी वादे चुनाव के समय तो करते है लेकिन महिलाओं के लिए कोई ठोस कदम सत्ता मिलने के बाद नही उठाते।आज चारो तरफ महिलाओ पर हमले बढ़ रहे है हमे जागरुक होना होगा।अपने अधिकार ,रोजगार और सम्मान के लिए लड़ना होगा।जनौस के प्रदेश महासचिव कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी ने सभी महिलाओ को एकजुट होने का आवाहन करते हुए कहा कि अगर महिलाएं जागी नही तो जुल्म बढ़ता जाएगा।गोष्ठी में कामरेड पूजा,कामरेड फुलपता,कामरेड किरन, कामरेड सुशीला,कामरेड सरिता,कामरेड बंदना,कामरेड रामपति,कामरेड पूनम,कामरेड सरोज,कामरेड ज्ञानमती ,कामरेड शारदा, कामरेड निधि नंदनी,कामरेड कोमल,कामरेड अंजू सिंह,कामरेड राजकली,कामरेड रामवती,जनौस मंडल प्राभारी कामरेड विनोद सिंह,कामरेड जसपाल निषाद,कामरेड धीरज दिवेदी,कामरेड अनिल निषाद,कामरेड विपिन निषाद,कामरेड राजेश सिंह सहित दर्जनों महिलाएं और युवा मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya