हिन्दी पखवाड़ा के तहत हुई वाद-विवाद प्रतियोगिता
अयोध्या। फैजाबाद के मण्डलीय डाक कार्यालय में 14 सितम्बर से 28 सितम्बर तक चल रहे हिन्दी पखवाड़ा के अवसर पर आज सोशल मीडिया विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता सहायक अधीक्षक जय प्रकाश एवं परिवाद निरीक्षक अल्का गौड़ के निगरानी में आयोजित किया गया । इस दौरान मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर जे बी दुर्गापाल बताया कि सदियों से हमारी हिन्दी भाषा महान रही है क्योंकि इस भाषा ने अंग्रेजी, उर्दू, संस्कृत व अन्य सभी भाषाओं को अपने मे समाहित करते हुए विश्व के कई देशों में सरलता से व्याप्त है और इसी से हमारा मान सम्मान है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कार्यालय में सभी लोग राजाभाषा अधिनियम 1973 के अनुरूप सभी कार्य हिन्दी में करना सुनिश्चित किया करें द्य समारोह में उपस्थित सहायक अधीक्षक जय प्रकाश ने अपने अंदाज में कहा कि अंग्रेजी आसान लगे निज भाषा लगती है मुश्किल अंग्रेजी से मान बढ़ेगा यही सोचता है हर दिल छोडकर इस मिठ्या भृम को सब अपनाओ हिंदी प्यारे । हिन्दी कितनी है सशक्त बतला दो विश्व- जहान को । परिवाद निरीक्षक अल्का गौड़ ने कहा कि हिन्दी हमारी मातृ भाषा है हिन्दी का मान सम्मान रखना हमारा फर्ज है । हमे हिन्दी पखवाड़ा के साथ साथ सभी लोगों को सभी दिन कार्यलय में हिन्दी मे ही कार्य करना एवं बोलचाल में भी हिन्दी का प्रयोग किया जाना चाहिए । इस अवसर पर हरिनाथ यादव, अनुज यादव, अजय पाण्डेय, राम बहादुर यादव, शैलेन्द्र भाष्कर, कुमार चित्रांकर, अनामिका, सविता, कुसुमलता, संगीता दीक्षित, माता प्रसाद, उर्मिला, विजयलक्ष्मी आदि मौजूद रहे ।