हमारा बूथ सबसे मजबूत अभियान चलायेगी सपा :कमर राईन

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

समाजवादी सेक्टर प्रभारियों की हुई बैठक

फैजाबाद। समाजवादी पार्टी महानगर 25 सेक्टरों में हमारा बूथ सबसे मजबूत अभियान चलायेगी। इसके लिये एक बैठक सेक्टर प्रभारियों की सपा कार्यालय लोहिया भवन में हुई जिसकी अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कमर राईन ने करते हुए कहा कि हमारा बूथ सबसे मजबूत अभियान को बड़ी मजबूती के साथ चलाया जायेगा जिसमें सेक्टरवार बैठकों का आयोजन होगा। बैठक में बूथ के प्रभारी व सदस्य मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि सेक्टरवार बैठकों के माध्यम से सपा सरकार में किये गये विकास कार्यों को बताया जायेगा व प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा जो नफरत फैलायी जा रही है व तरह-तरह की अफवाहें फैलाकर माहौल खराब किया जा रहा है इसके लिये विस्तार से बूथ के प्रभारियों व सदस्यों को बताया जायेगा। बैठक का संचालन कर रहे महानगर महासचिव श्यामकृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार प्रदेश में नफरत फैलाकर भाईचारे को समाप्त करना चाहती है। उन्होंने कहा कि भाजपा राम के नाम पर पूरे देश व प्रदेश का माहौल खराब कर रही है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी गांधी के रामराज्य को लाना चाहती है। महानगर कमेटी सभी सेक्टरों में मजबूती के साथ बूथ प्रभारियों व सदस्यों के साथ बैठकें करेगी और आगामी 2019 में लोकसभा के चुनाव के लिये बूथों पर किस तरह की रणनीति हो उसके लिये बूथ प्रभारियों को टिप्स दिये जायेंगे। पार्टी प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि महानगर कमेटी सपा के राष्ट्रीय संरक्षक मुलायम सिंह यादव के 79वें जन्मदिन 22 नवम्बर से 25 सेक्टरों में बैठकों का दौर प्रारम्भ करेगी जिसकी शुभारम्भ लालबाग सेक्टर की बैठक से होगा। बैठक में उपाध्यक्ष हामिद जाफर मीसम, प्रताप बहादुर जायसवाल, वीरेन्द्र गौतम, जितेन्द्र प्रजापति, कामिल हुसनैन, प्रदीप श्रीवास्तव, योगेश श्रीवास्तव, मोहम्मद तालिब, रामबदल यादव, विद्याभूषण पासी, अर्जुन प्रजापति, रामसुन्दर, मोहम्मद इकबाल, आशीष वर्मा, अनवर हुसैन, दीपक जायसवाल, संदीप यादव आदि मौजूद थे।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya