अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर में संचालित समस्त पाठयक्रमों की मिड सेमेस्टर की परीक्षा मंगलवार को आई0ई0टी0 परिसर में प्रारम्भ हो गई। परीक्षा की शुचिता को बनाये रखने के लिए कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित के दिशा-निर्देशन में विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने सुबह 10 बजे परीक्षा केन्द्र पर पहुॅच कर परीक्षा का जायजा लिया। आई0ई0टी0 परिसर में परिसर के सभी पाठ्यक्रमों की मिड सेमेस्टर की परीक्षा प्रातः 9 बजे शुरू हुई और लगभग 18 सौ छात्रों ने परीक्षा दी। परीक्षा के समय केन्द्र पर आन्तरिक उड़नदस्ता ने समय-समय पर छात्रों की सघन चेकिंग की। परीक्षा केन्द्राध्यक्ष प्रो0 रमापति मिश्र ने बताया कि आज की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गई। विश्वविद्यालय परिसर में पहली बार मिड सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित कराई जा रही है।
अवध विवि मिड सेमेस्टर की परीक्षा हुई शुरू
17