-अंतर्जनपदीय 05 जालसाजों को पुलिस न दबोचा, सरगना फरार
अयोध्या। बेरोजगारों को नौकरी का झांसा देकर ठगने वाले अंतर्जनपदीय गैंग का पर्दाफाश कर पुलिस ने गैंग के 5 गुर्गों को गिरफ्तार किया है। जबकि मास्टरमाइंड पकड़ से दूर है। जनपद के थाना हैदरगंज के एक परिवार से नौकरी देने के नाम पर 18 लाख रुपये ठगे थे। गाजीपुर, जौनपुर व सुल्तानपुर के रहने वाले ठगों से पुलिस ने गहन से पूछताछ की है। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा रेलवे पुलिस, इनकम टैक्स व एफसीआई जैसे विभागों में नौकरी के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र जारी करते थे। पुलिस कार्यालय के मुताबिक शिकायत के बाद डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार ने अभियान चलाकर अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। अनुपालन में हैदरगंज थानाध्यक्ष रतन कुमार शर्मा व पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार को धोबना चौराहा हैदरगंज से गिरफ्तार कर लिया। आईपीसी के धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया। गिरफ्त में आए ठगों ने अपना नाम मनोज कुमार पाठक (33 वर्ष) ग्राम व पो- कनवानी थाना केराकत जनपद जौनपुर, अनिल यादव उर्फ अखण्ड यादव (40 वर्ष) निवासी ग्राम मुस्तफा चक थाना सैयदपुर जनपद गाजीपुर, जय प्रकाश दुबे (38) निवासी ग्राम व पो. कोढवा थाना जलालपुर जनपद जौनपुर, श्रवण कुमार तिवारी (38) निवासी जरईकला थाना हलियापुर जनपद सुल्तानपुर औऱ सन्तोष कुमार गौतम (37) निवासी ग्राम हरिपुर थाना जलालपुर जनपद जौनपुर हैं। पुलिस के मुताबिक कूट रचित तरिके से फर्जी नियुक्ति पत्र जारी कर अवैध धन उपार्जन किया जाता रहा है। अभियुक्तगणो से विभिन्न विभागो के कूटरचित तरीके से जारी किये गये नियुक्ति पत्र बरामद हुए हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रतन कुमार शर्मा के साथ एसआई अमित सिंह, अमर चौरसिया कांस्टेबल चन्द्रभान यादव (सर्विलांस सेल), अरुण कुमार, ब्रम्हप्रकाश व महिला आरक्षी प्रतिभा थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या शामिल रहीं।